Fake Call Center in Kanpur: कॉल सेंटर के जरिए ऑनलाइन ठगी के मामले थम नहीं रहे हैं. कानपुर में भी इंटरनेशनल कॉल सेंटर के जरिए करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. कानपुर की क्राइम ब्रांच और काकादेव थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर गिरोह का भंडा फोड़ किया है. पुलिस ने ऐसे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन चारों ने बीते एक साल में कई अमेरिकियों से 10 हज़ार डॉलर से ज्यादा की ठगी की है.  


लुभावने विज्ञापन भेजकर लगाया चूना
कानपुर क्राइम ब्रांच के डीसीपी सलमान ताज पाटिल ने बताया कि इस कॉल सेंटर के काम करने का तरीका अनूठा था. इनकी पूरी टीम अमेरिका के नागरिकों के कम्प्यूटर और लैपटॉप पर मोटापा कम करने, लंबाई बढ़ाने जैसे लुभावने विज्ञापन भेजते थे. जैसे ही कोई शख्स विज्ञापन पर क्लिक करता, वैसे ही इनके द्वारा भेजा गया मालवेयर पॉपअप स्क्रीन पर आ जाता है जो हटता भी नहीं है. इसके बाद कॉल सेंटर की टीम उनको कॉल करके ऑनलाइन टेक्निकल सपोर्ट की बात करती है और उसकी फीस 200 डॉलर मांगती है. ये रकम गेटवे के द्वारा भेजी जाती है. पॉपअप हटाने के दौरान अमेरिका में बैठे व्यक्ति से उसके कम्प्यूटर य लैपटॉप की सेटिंग पूंछ कर सिस्टम हैक कर लिया जाता है.


कॉल सेंटर को 200 डॉलर मिलने के दूसरे दिन इनकी टीम दोबारा उस शख्स से संपर्क करती. फिर कहा जाता है कि टेक्निकल सपोर्ट की फीस ज्यादा ले ली गई है इसे वापस करना है. फिर शख्स की बैंक डिटेल मांग ली जाती थी. इसके बाद उसका सिस्टम हैक कर ये उसमें 2 हजार डॉलर बढ़ाकर दिखा देते थे. कॉल सेंटर की टीम उस व्यक्ति से संपर्क कर बोलते थे कि आपके पास गलती से 2 हजार डॉलर भेज दिए हैं, इस तरीके से वो 1800 डॉलर उससे वापस ले लेते थे. 


हार्ड डिस्क और डेबिट कार्ड बरामद
क्राइम ब्रांच और काकादेव पुलिस ने इस कॉल सेंटर के ठग गिरोह से 27 हार्ड डिस्क, अलग-अलग बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, अमेरिकन एक्सप्रेस बैंक का डेबिट कार्ड और कई पासपोर्ट बरामद किए हैं.


ये भी पढ़ें:


PM Modi Varanasi Visit: काशी दौरे में यूपी चुनाव को लेकर एजेंडा सेट कर सकते हैं PM मोदी, जानें- क्या रहेगा खास


कांवड़ियों को रोकने के लिए उत्तराखंड पुलिस तैयार, बॉर्डर पर विशेष निगरानी