सेक्सटॉर्शन गैंग का पुलिस ने किया खुलासा, गिरोह का भंडाफोड़ कर 9 लोग किए गिरफ्तार
UP News: कानपुर पुलिस की साइबर सेल टीम न्यूड वीडियो कॉल के जरिये ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Kanpur News: कानपुर में साइबर पुलिस ने एक गैंग का भांडा फोड़ करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग के लोग अपने गैंग की एक महिला साथी से किसी मोबाइल नंबर पर वीडियो कॉलिंग कराते फिर लड़की उस शख्स से न्यूड होकर वीडियो कॉलिंग करती और उसके तस्वीर या वीडियो रिकॉर्ड कर उसे वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करते थे. इतना ही नहीं ये लोग फोन पर सीबीआई या पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को धमकाते थे और उससे ठगी करते थे.
कानपुर की कल्याणपुर पुलिस की साइबर यूनिट ने लगातार आ रही शिकायतों के बाद जाल बिछाया और इस गैंग के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है, इनमे एक महिला भी शामिल है. ये गैंग अलग अलग राज्यों के लोगों के साथ कभी पुलिस तो कभी अधिकारी बन यू ही धमकाते थे और किसी झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे लूट लेते थे. इस गैंग के शिकार ज्यादातर युवा, बुजुर्ग और ऐसे लोग होते थे तो ज्यादा जानकार ना हों और अपनी इज्जत और बदनामी के डर से वो इनकी मांग पूरी कर दिया करते थे.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया ठगी का तरीका
वहीं एसीपी अभिषेक कुमार ने बताया कि इस गैंग की गिरफ्तारी बड़ी मुश्किल से हुई है. क्योंकि ऐसे गैंग को पकड़ना मुश्किल होता है.लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गैंग के खिलाफ जल्दी न तो लोग शिकायत करते हैं न ही इनके सबूत मिलते है. कई शिकायतों में कुछ मोबाइल नंबरों को भी जिक्र हुआ जिसे सर्विलांस के माध्यम से ट्रैक किया गया और ये गैंग पकड़ में आया है.इसमे महिला समेत कुल 9लोग शामिल हैं.
पुलिस पूछताछ में पता चला कि ये लोग कभी सीबीआई अधिकारी बनकर लोगों को धमकाते थे और उनके अपराध मे शामिल होने की धमकी देते थे. जब अगला शख्स इनके बिछाए जाल में फंस जाता तो केस रफा-दफा करने के एवज में पैसों की मांग करते थे. उन्होंने बताया कि इस गैंग में शामिल एक महिला अपने शरीर का अंग प्रदर्शन कर वीडियो कॉलिंग किया करती थी. उसे भी गिरफ्तार किया गया है. सभी के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन: सीएम धामी का बहनों को तोहफा, उत्तराखंड सरकार ने किया बड़ा ऐलान