Kanpur News: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले कानपुर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस की टीम ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है और भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां से आसपास के जिलों में अवैध हथियारों की सप्लाई होती थी. 


पुलिस के मुताबिक, रिंद नदी के पास चल रही चेकिंग में स्वात टीम और थाना बिधनू पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा. उसके पास से एक तमन्चा देसी 315 बोर और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. पूछताछ में उसने अपना नाम जगजीवन पासी, निवासी नन्दना थाना घाटमपुर बताया. पुलिस ने जब उससे तमंचे को लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि ये उसने शिववरन नाम के शख्स से खरीदा है जो ग्राम गडरियन पुरवा में रहता है. 


जगजीवन की निशानदेही पर पुलिस ने गडरियन पुरवा में शिववरन के मकान पर दबिश दी गयी तो पुलिस को वहां से अवैध हथियार, और शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद हुए, पुलिस ने शिववरन और पंकज यादव को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए अभियुक्तों को साथ ले जाकर पुलिस और स्वाट टीम ने थाना घाटमपुर क्षेत्र के तिलसड़ा गांव के खेत में बने कमरे में छापे मारी की. यहां पर अवैध हथियारों को बनाने की फैक्ट्री चल रही थी. पुलिस को यहां से 23 असलहे, 3 अर्धनिर्मित असलहे और असलहे बनाने का सामान बरामद किया.


पुलिस का कहना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल आगामी विधानसभा चुनाव में अराजकता और अशांति फैलाने के लिए हो सकता था. अवैध असलहा फैक्ट्री में तैयार होने वाले असलहों को उत्तरप्रदेश के अलग-अलग जनपदों में सप्लाई किया जाता था. एक हथियार की कीमत पांच से दस हजार रुपये होती थी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.  


ये भी पढ़ें-


मुलायम की बहू को टिकट देने से क्यों कतरा रही है बीजेपी? अपर्णा के आने से बीजेपी खुश और जाने से सपा भी खुश


UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान- समाजवादी पार्टी 100 सीट भी दे तो गठबंधन नहीं