Kanpur Robbery:  कानपुर देहात में एक ही रात में बदमाशों ने लूट की ताबड़तोड़ तीन वारदातें कर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. जिसके बाद पुलिस बेहद एक्टिव मोड पर नजर आई और महज तीन घंटों के भीतर इन शातिर लुटेरों को धर दबोचा. ये लुटेरे हाईवे से गुजरने वाले ट्रकों को अपना निशाना बनाते थे. रिकवरी एजेंट बनकर पहले वो ट्रकों को रोकते और फिर हथियार के दम पर उनके साथ लूटपाट करते थे. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.


एक रात में 3 लूट का वारदात से हड़कंप


खबर के मुताबिक इन  4-5 संख्या में इन लुटेरों ने कानपुर देहात के हाईवे पर एक ही रात में तीन लूट की घटनाओं को अंजाम दिया. ये शातिर लुटेरे हाईवे पर आ रहे ट्रकों को अपना शिकार बनाते थे. जिसके बाद पूछताछ के बहाने ट्रक में चलते थे. और हथियारों के दम पर डरा धमकाकर ट्रक ड्राइवरों के पास मौजूद रकम, ज्वैलरी, फोन और तमाम सामान लूट लेते थे. हैरानी की बात ये हैं कि ये लुटेरे लग्जरी एसयूवी कार के जरिए लूट की इन घटनाओं को अंजाम देते थे.


पुलिस ने तीन घंटे में पकड़े लुटेरे


एक रात के भीतर लूट की तीन वारदातों से पुलिस महकमे पर सवाल खड़े होने लगे. जिसके बाद कानपुर पुलिस एकदम हरकत में आ गई. कानपुर देहात पुलिस अधीक्षक ने खुद इसकी कमान अपने हाथों में ले ली और जनपद की पुलिस को हाईवे पर उतार दिया. पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी कर दी, जिसका नतीजा भी जल्द ही देखने को मिला. पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर महज 3 घंटे के अंदर ही लुटेरों के साथ मुठभेड़ कर चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को इनके पास से चार तमंचे 315 बोर और 312 बोर के कारतूस, एक महिंद्रा कार और मोबाइल फोन के साथ 79 हजार रुपये बरामद हुए है.


लुटेरों को निशाने पर थे ट्रक


लूट का शिकार हुए ट्रक चालक ने बताया कि हाईवे पर तीन लोग आए और ट्रक रुकवा लिया.इसके बाद एक आरोपी स्टेयरिंग की ओर से ट्रक में चढ़ा और मुझको लात मारकर गिरा दिया और बाकी दो हमको मारने लगे और गाड़ी चलाना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने उससे 18000 हजार रुपए छीन लिए और ट्रक में ही जबरन तरीके से लिटाकर पिपरी ढाबे के पास उतर के भाग गए. पुलिस के मुताबिक ये सभी अपराधी हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं. जिनके नाम हैं जावेद, फरमान, मुश्ताक और रिजवान. चारों अपराधियों के खिलाफ आसपास के जिलों में कई संगीन धाराओं में मुकदमें पंजीकृत हैं, जिसके बाद इन लुटेरों ने उन जिलों को छोड़कर कानपुर देहात जिले को अपनी वारदात के लिए चुन लिया. 


पुलिस ने चंद घंटों में ऐसे पकड़ा


पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाईं ने बताया कि शिवरात्रि के दिन पुलिस व्यस्त थी वहीं मध्य रात्रि के बीच फोन पर सूचना आई कि भोगनीपुर में चार लड़के लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. इसके 1 घंटे बाद दूसरी लूट की सूचना अकबरपुर थाना क्षेत्र के बारा टोल प्लाजा के पास की मिली. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने अपनी स्ट्राइक टीम को निर्देशित किया कि सभी क्षेत्रों की नाकाबंदी कर दी जाए. जिसके बाद तकरीबन ढाई से 3 घंटे के बाद पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर शातिर लुटेरों को पकड़ लिया. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 


यह भी पढ़ें:


Dhananjay Singh का विरोधियों को जवाब बोले- हमने कभी दबाव की राजनीति की ही नहीं


Rajasthan में विधानसभा चुनाव से पहले उड़ान के लिए 'पायलट' को सेट करने में जुटा आलाकमान, जानें क्या है फॉर्मूला