कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में महिला ने काटा बवाल, दारोगा पति पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप
Kanpur Police News: कानपुर पुलिस आयुक्तलय में एक महिला ने जमकर हंगामा किया. महिला ने एक दारोगा पर गंभीर आरोप लगाए. घटना की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.
![कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में महिला ने काटा बवाल, दारोगा पति पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप Kanpur Police Commissioner office Women Create Rucks Inspector Husband Extra Marital Affairs ann कानपुर पुलिस कमिश्नर ऑफिस में महिला ने काटा बवाल, दारोगा पति पर लगाए धोखाधड़ी के आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/25/bf05d8dcd5064a7946885f31b13e7bbb1732553058455651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News Today: कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय में एक महिला ने जमकर बवाल काटा. महिला ने एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि वह उसका पति है और दारोगा के कई महिलाओं अवैध संबंध हैं. इस घटना की सूचना मिलते ही मिलते अधिकारियों में हड़कंप मच गया.
इस दौरान पुलिस आयुक्त कार्यालय में मौजूद दारोगा ने अपनी पत्नी पर भी गंभीर आरोप लगाए. दारोगा ने बताया कि मेरे साथ भी धोखा हुआ है, मेरी पत्नी ने मुझसे पहले भी कई शादियां की थीं और वह उन पर पैसों के लालच फर्जी मुकदमे करवा देती है.
क्या है मामला?
दरअसल, कानपुर पुलिस आयुक्त के कार्यालय में एक महिला ने मीडिया के सामने जमकर हंगामा किया. महिला ने कानपुर के ग्वालटोली थाने में तैनात दरोगा आदित्य पर गंभीर आरोप लगाए. महिला का कहना था की उसका शादी आदित्य से हुई थी, लेकिन आरोपी का उसके अलावा दूसरी मजबूर महिलाओं को अपने जाल में फंसाकर उनसे शारीरिक संबंध बनाता है. उसका कई लड़कियों से अफेयर भी है.
महिला के आरोप के बाद दरोगा आदित्य ने भी अपने बचाव में कई साक्ष्य पेश किए और कई मामलों की जानकारी दी. जिसके बाद मामला औ ज्यादा पेचीदा हो गया. दरोगा ने बताया की उसकी शादी साल 2024 में हुई थी, लेकिन उसकी पत्नी दिव्यांशी अपने बैंक अकाउंट से अलग- अलग लोगों को लाखों रुपये का आदान प्रदान कर रही थी.
दारोगा के मुताबिक, जब उसको जानकारी मिली तो उसने अपनी पत्नी से इस बाबत पूछताछ की. तो उसने बातों को घुमा दिया और बैंक स्टेटमेंट निकालने पर पता चला की उसने कई लोगों को अपने जाल में फंसा रखा है. दारोगा ने बताया कि उसकी पत्नी पहले ही कई शादियां कर चुकी है और सभी सरकारी नौकर हैं.
'महिला पहले भी कर चुकी है शादी'
ग्वालटोली थाने में तैनान दारोगा आदित्य ने बताया कि उसने न्यायालय से भी महिला की जानकारी की, तब पता चला कि वह कई पुरुषों को अपना शिकार बना चुकी है और यौन शोषण के मुकदमे भी दर्ज कराए हैं. जिसका न्यायालय के प्रमाण वाले दस्तावेज भी मौजूद हैं.
पीड़ित दारोगा ने आरोप लगाया कि महिला ने खुद उसके साथ धोखा किया है. अपनी पहली शादी को उसने छुपाया. जब इसका विरोध किया तो मुझे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी.
जानकारी के मुताबिक, दारोगा पर आरोप लगाने वाली महिला का नाम दिव्यांशी है और वह बुलंदशहर की रहने वाली है. इससे पहले भी महिला एक दारोगा से शादी कर चुकी है और उसके खिलाफ रेप मुकदमा भी दर्ज कराया था. कानपुर के ग्वालटोली में तैनात दरोगा आदित्य ने बताया कि उसकी पत्नी दो बैंक के मैनेजरों के खिलाफ भी शारीरिक शोषण का मुकदमा दर्ज कराकर पैसे ऐंठ चुकी है.
पति-पत्नी के आरोपों की होगी जांच
भारी हंगामे के बाद पुलिस आयुक्त कार्यालय में महिला अधिकारी अमिता सिंह ने दोनों के मामले में शिकायत पत्र और सभी साक्ष्यों को लेकर मामले की जांच का आश्वासन दिया है. महिला पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला के आरोप ओर उसके पति आदित्य के साक्ष्य इकट्ठा कर जानकारी की जा रही है.
जांच अधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि महिला ने अपने पति पर दूसरी महिलाओं से संबंध होने के आरोप लगाए हैं. दूसरी तरफ दारोगा ने भी महिला पर कई शादी करने के आरोप लगाए हैं और इसके प्रमाण भी दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में सभी आरोपों की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा: डीएम बोले- 'उन्हें सर्वे की सूचना नहीं दी गई, मैंने अनुमति नहीं दी'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)