कानपुर: उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात दो थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के दौरान तीन अपराधियों को गोली मारकर घायल कर दिया. तीनों घायल अपराधियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मुठभेड़ देर रात चौबेपुर व महाराजपुर में कानपुर पुलिस और बदमाशों के बीच हुई.


मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने बचने के लिए पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर गोली चलाई. पुलिस की गोली पैर में लगने से बदमाश घायल हो गए. तीनो बदमाशों को उपचार करने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.


एसपी ग्रामीण प्रदुम्न सिंह का बयान

एसपी ग्रामीण प्रदुम्न सिंह ने कहा गया है कि चौबेपुर के मोहम्मद अनवर व अविनाश गुप्ता गोकशी के धंधे में लिप्त थे. दोनों अपराधी गैंगस्टर में वांछित चल रहे थे. पुलिस ने इनपर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. देर रात मुखबिर ने सूचना दी कि दोनों अपराधी तातारपुर गांव के पास कोई प्लानिंग बना रहे हैं. सूचना मिलते ही स्वाट टीम और चौबेपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की घेराबंदी कर दी. अपने को घिरा देख दोनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों के पैर में गोली मारकर उन्हें घायल कर दिया.| दोनों के पास से देसी तमंचा व ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.





महाराजपुर थाना क्षेत्र में बदमाश सनोज गिरफ्तार

वहीं, महाराजपुर थाना क्षेत्र में लूट वा मारपीट की घटना में लिप्त सनोज को मुठभेड़ में पुलिस की गोली से घायल हो गया. एसपी ग्रामीण का कहना है कि सनोज के ऊपर 15 गंभीर मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं. देर रात सूचना पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की तो उसने पुलिस को गोली दाग दी.  पुलिस ने आत्मरक्षा में सनोज के पैर में गोली मार दी. जिससे वो घायल हो गया. सनोज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.





यह भी पढ़ें:
औरैया: किसान बेटे और मां ने जहर खाकर की आत्महत्या, फसल में नुकसान की वजह से आर्थिक तंगी से था परेशान