Kanpur News: कानपुर पुलिस (Police) ने महानगर के टॉप 10 माफियाओं (Criminals) की सूची तैयार कर ली है. साल 2020 में बीएसपी नेता पिंटू सेंगर (Pintu Sengar) हत्याकांड में जेल गए माफिया सऊद अख्तर (Saud Akhtar) का नाम कमिश्नरेट की टॉप टेन माफियाओं की सूची में टॉप पर है. प्रदेश सरकार के 66 माफियाओं की सूची जारी करने के एक दिन बाद कानपुर पुलिस ने इस लिस्ट को जारी किया है. पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड (BP Jogdand) की माने तो टॉप टेन माफियाओं की संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है. उनके करीबियों की कुंडली भी खंगाली जा रही है.


जानें क्या कहा पुलिस कमिश्नर ने
सीपी कानपुर बीपी जोगदंड की मानें तो सऊद अख्तर पर लखनऊ में भी रिपोर्ट दर्ज है, जिसमें गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और एनएसए शामिल है. सऊद की गैंगस्टर एक्ट धारा 14/1 के तहत 47 लाख रुपए की संपत्ति और उसके गिरोह के सदस्यों की 6 करोड़ की संपत्ति पहले ही जब्त की जा चुकी है. इसके अलावा 1 करोड़ रुपए कीमत की 9 दुकानों को ध्वस्त किया जा चुका है और अन्य संपत्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है.


ये हैं टॉप टेन अपराधी
टॉप 10 अपराधियों में सऊद अख्तर के अलावा थाना अनवरगंज से सईद अहमद उर्फ छोटे भैया, चौबेपुर से विष्णु पाल और गोविंद सैनी, चकेरी से राजा बाबू सोनकर, बजरिया से इसराइल आटे वाला, जाजमऊ से महफूज अख्तर, ग्वालटोली से शौकत अली, बाबूपुरवा से शफीक उर्फ बोल्टू और महाराजपुर से गोल्डन वर्मा के नाम शामिल हैं.


मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार है सउद अख्तर 
जिले के टॉप टेन अपराधियों में माफिया मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार सउद अख्तर सबसे ऊपर रखा गया है. उस पर 31 मुकदमे दर्ज हैं. पिंटू सेंगर हत्याकांड के मुख्य आरोपी पप्पू स्मार्ट पर एनएसए की कार्रवाई की गई है. ईदगाह शरीफ जाजमऊ का निवासी सऊद अख्तर पिंटू सेंगर हत्याकांड में पप्पू स्मार्ट के साथ आरोपी है. बताया जाता है कि सऊद के परिवार की बेटी की शादी माफिया मुख्तार अंसारी के परिवार में हुई है. 


जानें क्या हो रही कार्रवाई
संयुक्त निदेशक अभियोजन दफ्तर को शासन से भेजे गए पत्र में सऊद अख्तर को माफिया घोषित करने की जानकारी दी गई है. पुलिस सूत्रों की माने तो गैंगस्टर एक्ट के तहत सऊद अख्तर की 47 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की जा चुकी है. उसके गैंग की 6 करोड़ की संपत्ति जप्त करने के साथ ही एक करोड़ कीमत की 9 दुकानें ध्वस्त की जा चुकी हैं. कमिश्नरेट पुलिस न केवल टॉप टेन अपराधियों को बल्कि उनके साथियों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई करते हुए प्रभावी कार्रवाई में जुट गई है.


जेल में है पप्पू स्मार्ट
हालांकि कुछ दिन पहले ही पुलिस ने पप्पू स्मार्ट के बेटे को जेल भेजा है. बीएसपी नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में मुख्य आरोपी पप्पू स्मार्ट पर कानपुर पुलिस ने रासुका लगा दी है. पप्पू स्मार्ट तीन साल से जेल में बंद है. उसके खिलाफ 20 जून 2020 को पिंटू सेंगर को गोलियों से भूनकर हत्या करने का आरोप है.


यह भी पढ़ें : Guddu Muslim News: इतनी गोलियां मारी जाएंगी कि पुलिस भी...', गुड्डू मुस्लिम के नाम की चिट्ठी से हड़कंप