Kanpur News: 25 हजार का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले
UP Encounter News: कानपुर पुलिस ने कई दिनों से फरार चल रहे 25 हजार के इनामिया बदमाश को मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया. वहीं आरोपी के पैर में गोली लग गई.आरोपी के ऊपर कई गंभीर आरोप पहले से दर्ज थे.
Kanpur Encounter News: बढ़ते अपराध और अपराधियों के मंसूबों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस कमर कसती दिखाई दे रही है. प्रदेश में अपराधियों के खात्मे की बात करने वाले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश का अधिकारी पालन करते दिख रहे हैं. जिसके चलते कानपुर पुलिस ने कानपुर देहात के 25 हजार के इनामिया बदमाश को घेर लिया और बदमाश की ओर से चली गोली के जवाब में पुलिस ने बादल बंजारा को गोली मारकर घायल कर दिया. आपको बता दें कि आरोपी की तलाश कई दिनों से पुलिस को थी.
पुलिस के कंधों का सहारा लिए ये शख्स कई वारदातों को अंजाम दे चुका है और कानपुर देहात सहित कानपुर नगर के कई थानों में इसके खिलाफ गंभीर मुकदमे भी दर्ज है. गौ तस्करी, एनडीपीएस और गैंगस्टर जैसी वारदातों के मुकदमे में वांछित चल रहा था. जिसके बाद कानपुर मे होने और अरमापुर थाना क्षेत्र में होने की सूचना पर कानपुर पुलिस एक्टिव हुई. वहीं पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को घेर लिया. पुलिस से बचने के चलते बदल बंजारा ने पुलिस टीम पर गोली चला दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और जवाबी फायरिंग में बंजारा को पैर में गोली मार कर अपाहिज कर दिया.
क्या बोले डीसीपी विजय ढुल
पुलिस और बदमाश के बीच चली इस मुठभेड़ को लेकर डीसीपी विजय ढुल ने बताया की ये बदल बंजारा कानपुर देहात का मूल रूप से रहने वाला है और इसके ऊपर कई गंभीर मुकदमे दर्ज है. जिसके चलते पुलिस को इसके कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र में मूवमेंट की खबर लगी. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे घेर लिया. लेकिन उसने पुलिस पर गोली चला दी. जिसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने इसे गोली मारकर लंगड़ा कर दिया. वहीं पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: NEET 2024: नीट परीक्षा का पेपर लीक होने पर BJP नेता जया प्रदा बोलीं- 'बहुत दुखी हूं, मैं सरकार...'