Kanpur Police Encounter News: कानपुर में अपराधियों के हौसले को पस्त करने के लिए पुलिस कमर कस चुकी है. लगातार वांक्षित और वारदातों को अंजाम दे रहे बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. वहीं देर रात एक बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस और अपराधियों के बीच हुए मुठभेड़ में अपराधी को एक गोली पैर में लग गई.
दरअसल पूरा मामला कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र से वांक्षित चल रहे एक अपराधी आकाश कोस्टा की तलाश कई दिनों से कर रही थी. उसके ऊपर कई मामलों में केस दर्ज है. पुलिस ने अपराधियों की सूचना के लिए कई मुखबिर लगा रखे थे. जिससे किसी तरह आकाश उनकी गिरफ्त में आ जाए. पुलिस की बिछाए जाल में आकाश फस गया.
आरोपी के पैर में लगी गोली
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आकाश पनकी क्षेत्र के रेलवे अंडरपास से होकर जा रहा था. जिसकी सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. जैसे ही आकाश ने पुलिस को दिखा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. मौके से फरार होने की कोशिश करने लगा. पुलिस के ऊपर गोली भी चला दी. तभी पुलिस की टीम ने क्रॉस फायरिंग में बदमाश आकाश कोस्टा को पैर में गोली मार दी. जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में पहुंचा दिया गया.
25 हजार का इनामी गिरफ्तार
लंबे समय से आकाश कोस्टा से वारदातों में लिप्त रह चुका है और उसके ऊपर कई गंभीर मुकदमे भी दर्ज है. पुलिस ने आकाश पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. वहीं मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने घटना का मुआयना अभी किया सहायक पुलिस आयुक्त विजेंद्र दुवेडी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर आकाश को पकड़ने के दौरान पुलिस फायरिंग में उसे गोली लगी है उसने भागने के प्रयास में पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. उसके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: अखिलेश यादव नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कन्नौज से इन्हें सपा बनाएगी उम्मीदवार