Kanpur News: लंबे समय से कानपुर पुलिस गौहत्या और गोमांस की तस्करी करने वाले लोगों पर नकेल लगाने के लिए कार्यवाही कर रही थी. कुछ तस्कर आस पास के क्षेत्र में देर रात रेकी कर ग्रामीण क्षेत्रों से जानवर चुराकर उनकी हत्या कर मांस को बाजारों में रहे थे, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया और तस्करों से मुठभेड़ हो गई.
कानपुर के थाना महाराजपुर क्षेत्र के पास घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन पहले पुलिस टीम के दरोगा के सीने पर तस्करों की गोली लगी लेकिन सुरक्षा जैकेट के कारण जान बच गई, तभी जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से एक तस्कर घायल हो गया. घायल तस्कर का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
मुखबिर ने दी तस्करों की सूचना
कानपुर के आउटर क्षेत्रों में और खासकर ग्रामीण इलाकों में जो नेशनल हाईवे से सटे हुए स्थापित है, वहां पर ज्यादातर गौ तस्कर जानवरों को चुराकर उनके मांस की तस्करी किया करते थे. वहीं कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर महाराजपुर थाना क्षेत्र की पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, पिकअप गाड़ी से गौ तस्करी को अंजाम देने का काम किया जा रहा है. तभी कई थानों की पुलिस ने मिलकर इन तस्करों की घेराबंदी की और उनको पकड़ने के लिए अनाउंसमेंट किया.
लेकिन पुलिस को देख तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भगाने की कोशिश की जिसके चलते तस्करों ने सीधे पुलिस पर गोली चला दी, जोकि पुलिस टीम में मौजूद एक दरोगा के सीने पर लगी गनीमत इतनी थी कि दरोगा ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहन रखी थी. जिससे गोली शरीर पर नहीं लगी. जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों को पकड़ने के लिए जबरदस्त फायरिंग शुरू कर दी और एक तस्कर को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया, वहीं पुलिस मुठभेड़ के दौरान अन्य तस्कर मौके से भाग निकले.
बुलेटफ्रुप जैकेट ने बचाई पुलिस की जान
वहीं इस मुठभेड़ में पुलिस उपयुक्त पूर्वी श्रवण कुमार ने बताया कि तस्करों की ट्रेसिंग कई दिनों से की जा रही थी, जैसे ही मुखबिर ने सूचना दी कि तस्करों की टीम क्षेत्र में एक्टिव हुई है तभी आस-पास के थानों की फोर्स के साथ उन्हें पकड़ने की कोशिश की गई लेकिन तस्करों की ओर से पुलिस को देख सीधे पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई. जिसके चलते एक दरोगा के सीने पर बदमाशों की गोली लगी जोकि बच गए हैं, पवन नाम के दरोगा ने बुलेटप्रूफ जैकेट पहनी हुई थी. इस वजह से कोई अनहोनी नहीं हुई फिलहाल बदमाश को मुठभेड़ में पुलिस टीम की गोली लगी और उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- Maha Kumbh Stampede: 'महाकुंभ को फोटो सेशन का अड्डा बना दिया', भगदड़ की घटना पर कांग्रेस ने योगी सरकार पर लगाए आरोप