Kanpur News: हाथ में 'ऊं' के टैटू के सहारे पुलिस, 6 दिन बाद भी 3 बोरियों में टुकड़े-टुकड़े मिली लाश की नहीं हुई पहचान
Kanpur Crime news: 17 जून को पुलिस कमिश्नर के बंगले के पास तीन बोरियों में एक अज्ञात शख्स की टुकड़े-टुकड़े लाश मिली थी. 6 दिन बाद भी पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई है.
Kanpur Dead Body Found: यूपी के कानपुर में पुलिस कमिश्नर के घर के पास तीन बोरियों में मिली लाश की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. 17 जून को पुलिस कमिश्नर आवास से महज 200 मीटर की दूरी पर ये चार हिस्सों में कटी लाश मिली थी जो तीन बोरियों में बंद करके रखी गई थी. ये लाश किसकी है, किसने इसे मारा, इसके लेकर अब तक पुलिस के हाथ खाली ही हैं. तमाम कोशिशों के बावजूद पुलिस अज्ञात शख्स की शिनाख्त नहीं कर पाई है, लेकिन अब उसके हाथ पर एक निशान से पुलिस की उम्मीदें बढ़ गईं हैं. मृतक के हाथ पर ऊं का टैटू बना हुआ है.
दरअसल, 17 जून को पुलिस कमिश्नर के बंगले के पास तीन बोरियों में एक अज्ञात शख्स की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. लाश को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता था कि उसका बड़ी बेरहमी से कत्ल किया गया था. इस लाश के चार टुकड़े करके फेंके गए थे. 6 दिन बाद भी इसकी पहचान नहीं हो पाई है लेकिन अब पुलिस को उसके हाथ में बने ऊं के टैटू से थोड़ी उम्मीदें जगी है. जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है.
लापता लोगों के रिकॉर्ड की छानबीन
खबर के मुताबिक पुलिस ने जनपद में लापता सभी लोगों की रिकॉर्ड मंगाया है, जिसके आधार पर उनके परिजनों से पूछताछ की जा रही है. यहीं नहीं कानपुर के आसपास के जनपदों से भी ऐसे लोगों की जानकारी मांगी गई है जो लापता हैं, इन सभी से जरूरी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं ताकि पता इस शव के बारे में कोई जानकारी मिल सके और साफ हो सके कि ये कौन है और इसकी इतनी बेरहमी से हत्या किस मकसद से की गई.
हाथ पर ऊं के टैटू से हो पाएगी शिनाख्त?
जिन तीन बोरियों में अज्ञात शख्स की लाश मिली हैं उसमें से महिला का सलवार सूट और एक बच्चे के कपड़े भी मिले हैं. जिसके बाद पुलिस ये मानकर चल रही है कि हो सकता है कि ये हत्या अवैध संबंधों के चलते की गई हो. वहीं इस बारे में और जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर ऑफिस के स्टाफ अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कमिश्नर आवास के बाद अज्ञात युवक के टुकड़े-टुकड़े कर फेंका गया है. लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है, पीएम रिपोर्ट के मुताबिक पहले उसकी हत्या की गई उसके बाद शव को धारदार हथियार से काटा गया है.