UP News: कानपुर पुलिस का हैरान कर देनेवाला कारनामा सामने आया है. पुलिस ने 100 साल उम्र की महिला पर एफआईआर दर्ज की है. बुजुर्ग महिला चंद्रकली पर 10 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप है. पुलिसिया कार्रवाई से परेशान बुजुर्ग महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई. 100 साल उम्र होने की वजह से महिला चल फिर भी नहीं सकती है. शिकायत को सुनकर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड भी चौंके बिना नहीं रह सके. उन्होंने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं.


उत्तर प्रदेश की पुलिस का हैरत अंगेज कारनामा!


100 साल की चंद्रकली कल्याणपुर के मिर्जापुर नई बस्ती की रहनेवाली है. बुजुर्ग महिला का पिछले कुछ दिनों से भूमि विवाद चल रहा है. विवाद बढ़ने पर मामला कल्याणपुर पुलिस के पास पहुंचा. पुलिस ने चंद्रकली, कृष्ण मुरारी और अन्य लोगों पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया. चंद्रकली के परिजन एफआईआर की जानकारी होने पर परेशान हो गए. कार्रवाई से बचने के लिए परिजनों ने पुलिस कमिश्नर तक बात पहुंचाने का फैसला किया. परिजनों की मदद से पुलिस कमिश्नर दफ्तर पहुंची बुजुर्ग महिला ने दर्द बयां किया.


100 साल की महिला पर रंगदारी मांगने की FIR


पुलिस कमिश्नर को बताया गया कि एक प्लाट पर कब्जे को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है. बुजुर्ग महिला की बेटी ममता दुबे ने बताया कि रिपोर्ट में चंद्रकली को भी आरोपी बनाया गया है. हालांकि, वृद्धावस्था की वजह से मां चलने फिरने में असमर्थ है. मां को चलने के लिए परिजनों का सहारा लेना पड़ता है. बुजुर्ग महिला की पीड़ा सुनकर कमिश्नर बीपी जोगदंड अचरज में पड़ गए. उन्होंने तत्काल मामले की जांच के आदेश दिए. पुलिस के अनोखे कारनामे की कानपुर में चर्चा हो रही है. 


New Parliament Building: नई संसद के उद्घाटन पर मायावती ने लिया चौंकाने वाला फैसला, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर बड़ा दावा