Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस वक़्त हर कोई हैरान रह गया जब एक ओवर ब्रिज के बाहरी हिस्से पर नोटों की बारीक कटी हुई कतरन मिली. इनमें से दस रुपये से लेकर 20, 50, 100, 200 और 500 रुपये तक के नोट थे. इन नोटों को इतनी बारीकी से क़तरा गया था कि नंबर तक पता नहीं लगाया जा सकता. सड़क पर इतने सारे कटे हुए नोटों को देखने के बाद वहां भीड़ लग गई. पुलिस अब इसकी जांच में जुट गई है कि ये पैसा कहां से आए और कौन इन्हें यहां तक लाया.
कानपुर के अरोल थाना क्षेत्र के मेडुआ गांव के पास ओवर ब्रिज से ये नोटों की कतरन का ढेर मिला है. पुलिस के मुताबिक नोटों के ढेर में 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक नोट शामिल हैं. ये नोट ब्रिज के पास बाहरी तरफ पड़े हुए थे. हालांकि ये नोट कहां से आएं. किसने इन्हें काटकर सड़क के किनारे फेंक दिया. ये तमाम सवाल अभी पुलिस के लिए पहेली बने हुए हैं.
सड़क पर मिला नोटों की कतरन का ढेर
पुलिस के मुताबिक सड़क के किनारे नोटों की कतरन का ढेर लगा है. लेकिन, इसकी सही कीमत का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हैं. इन नोटों को इतनी बारीकी से कतरा गया है कि इन्हें गिन पाना आसान नहीं है. नोटों में लगा वायर भी पूरी तरह से नष्ट करने की कोशिश की गई है. ताकि इस धनराशि का सही से आँकलन न किया जा सके. एक्सपर्ट की माने तो नोटों में एक खास तरह का केमिकल भी लगा होता है जिससे इनकी ठीक से पहचान की जा सकती है.
इस मामले पर एडीसीपी विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि पुलिस को सड़क के किनारे नोटों की कतरन पड़े होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने घटनास्थल पर जाकर दौरा किया. वहां पर बड़ी मात्रा में नोटों की कतरन मिली है. इनमें दस रुपये से लेकर सौ, दो सौ और पांच सौ तक के नोट शामिल हैं. पुलिस की ओर से आरबीआई को इसकी जानकारी दे दी गई है.
जांच में जुटी पुलिस
नोटों को बोरियों में भरकर कलेक्ट कर लिया गया है. नजदीकी एसबीआई बैंक से टीम बुलाकर नोटों की जांच की भी कोशिश की जा रही है. सभी कतरन को बोरियों में इकट्ठा कर संरक्षित कर लिया गया है. आरबीआई टीम का इंतजार किया जा रहा है. अब आरबीआई की फोरेंसिक टीम ही इन कतरन वाले नोटों की सही पहचाना कर इनकी अनुमानित कीमत बता पाएगी. पुलिस आसपास के सीसीटीवी के जरिए ये जानने की कोशिश कर रही है कि ये नोट यहां तक कैसे आए.
यूपी उपचुनाव को लेकर रामगोपाल यादव ने कर दिया बड़ा दावा, बताया- कितनी सीटें जीतेगा इंडिया गठबंधन