Kanpur News: पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि कानपुर में बड़े पैमाने पर आईपीएल मैचों में सट्टा लगाया जा रहा है. इसे लेकर पुलिस मुखबिरों का जाल बिछाकर इसके खुलासे पर लगी हुई थी और आज कानपुर पुलिस ने सट्टेबाजों के एक गिरोह का भंडाफोड़ कर दिया है. दरअसल, सट्टेबाज अब ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए सट्टा खिलाने का काम कर रहे हैं. कानपुर पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो सट्टा खिलवा रहा था.


कानपुर क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर पैंतालीस लाख रुपए, 27 मोबाइल, 2 टेबलेट और एक रजिस्टर बरामद किया है. पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने सट्टेबाजी के गिरोह को धवस्त करने के लिए चार सदस्यीय एसआईटी का गठन भी कर दिया है. बता दें कि क्राइम ब्रांच को कुछ दिन पहले से गोविंद नगर थाना क्षेत्र में आईपीएल मैचों में सट्टा खिलाए जाने का सूचना मिल रही थी, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने अपने एक कर्मचारी को सट्टेबाजी गिरोह में शामिल करा दिया.


क्राइम ब्रांच ने की छापेमारी


मुखबिर से मिले इनपुट के आधार पर क्राइम ब्रांच ने गोविन्द नगर स्थित एक घर में छापेमारी की. जहां पुलिस को सट्टे की पूरी महफ़िल सजी मिली. मैच की हर गेंद, रन और चौके छक्के पर सट्टा लगवाया जा रहा था. अभिषेक सिंह और लोकेश नाम के युवक सट्टा लगवाने का काम कर रहे थे, जिन्हें धर दबोचा गया. पुलिस की माने तो गिरफ्तार अभिषेक सिंह पहले भी जुआ खिलाने के मामले में जेल जा चुका है. उसके पास शराब के चार ठेके हैं. अब पुलिस सट्टेबाजी के पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है. इसीलिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है.


पुलिस कमिश्नर ने दी ये जानकारी


पुलिस कमिश्नर कानपुर विजय सिंह मीणा ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि शहर के अंदर सट्टा चल रहा है जिसके लिए स्पेसिफिकली हमने डीसीपी क्राईम के दिशानिर्देशन में एक टीम को लगाया था. पुलिस ने खेलने के ही नाम पर अपने ही आदमी को उसमें एंट्री करवाई और उसके माध्यम से फिर एक से एक लिंक जुडता चला गया. पुलिस को पता चला कि गोविन्दनगर के अंदर कुछ लोग हो जो सट्टा करा रहे हैं विभिन्न वेबसाइट्स के माध्यम से ये लोग आईपीएल का सट्टा चला रहे थे. क्राइम ब्रांच की टीम ने दबिश दी जिसमें 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और 45 लाख 30 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. साथ ही साथ 2 टैबलेट, 27 मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं.


पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि पूछताछ में पता चला है कि अभी इनकी शुरुआत ही थी हमने इसके लिए एक एसआईटी का गठन किया है, जो इसकी डेप्थ तक जाएगी कि ये कहां कहां पर चल रहा है किस किस जगह पर और है और इसके तार कानपुर से ही नहीं बल्कि दिल्ली और दूसरे शहरों से भी जुड़े हैं. ये टीम इसके तह तक जाएगी ताकि इस सट्टे के कारोबार पर अंकुश लग सके. पूरी टीम ने बड़ा ही सराहनीय काम किया गया है जिसको मेरी तरफ से 50 हजार रुपये का इनाम दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Viral Video: गर्भपात के नाम पर झोलाछाप महिला डॉक्टर ने मांगे हजारों रुपये, वीडियो वायरल होने पर हरकत में आया प्रशासन


Ghaziabad News: गाजियाबाद में दिनदहाड़े बैंक में लूट, बाइक से आए बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटे लाखों रूपये