(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur News : लाखों की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नई तकनीक से ले जा रहे थे अवैध शराब
Kanpur News : कानपुर देहात पुलिस ने हरियाणा से बिहार 20 लाख रुपए की अवैध शराब ले जा रहे तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. वे केमिकल कंटेनर की गाड़ी में वो शराब ले जा रहे थे.
Kanpur News : कानपुर देहात पुलिस के हत्ते चढ़े शराब तस्कर, हरियाणा से बिहार 20 लाख रुपए की अवैध शराब ले जा रहे थे. इनके वाहन को पुलिस ने एसटीएफ के साथ मिलकर ज्वाइंट ऑपरेशन के तहत मुखबिर की सूचना पर पकड़ा है. एक प्राइवेट गाड़ी को केमिकल कंटेनर के रूप में परिवर्तित कर लाखों रुपए की अवैध शराब को रखकर दो तस्कर ले जा रहे थे.
पुलिस के निजी सुत्रों के मुताबिक पुलिस को अवैध शराब ले जा रही गाड़ी नंबर का पता लग चुका था. साथ ही कानपुर देहात पुलिस ने एसटीएफ की मदद से इस गाड़ी को कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र के हाईवे के पास ट्रैक करके घेराबंदी की और फिर अवैध शराब ले जा रहे दो तस्करों समेत इस केमिकल कंटेनर के रूप में जा रही गाड़ी को अपनी गिरफ्त में ले लिया.
केमिकल कंटेनर में ले जा रहे थे शराब
हालांकि खासी मशक्कत के बाद पुलिस इस बात का पता लगा पाई कि पकड़ी गई गाड़ी में शराब कहां पर रखी हुई है. जिस तरीके से और जिस तकनीक के साथ 7 तस्करों ने शराब ले जाने के लिए इस गाड़ी को मॉडिफाई किया था उसे देख कर कोई भी यह नहीं कह सकता है किस कंटेनर में लाखों रुपए की अवैध शराब भरी हुई है.
कई घंटों की पूछताछ और गाड़ी की पूरी छानबीन करने के बाद खुद तस्करों ने इस बात का खुलासा कर दिया कि आखिर इस गाड़ी में किस तरह से शराब को छुपाया गया है. दरअसल इस गाड़ी को पूरी तरीके से किसी हानिकारक और खतरा बनने वाले केमिकल के कंटेनर के रूप में ले जाया जा रहा था. इसकी बनावट भी इस तरह से करी गई थी कि जिसे देख कर कोई भी यह नहीं कह सकता था कि इस कंटेनर में केमिकल की जगह कुछ और रखा हुआ है.
खंगाला जा रहा पूराना इतिहास
दरअसल इस कंटेनर में बाहर की ओर से एक वाल्व पाइप के माध्यम से लगाया गया है. जिसमें छात्रों ने कुछ हानिकारक केमिकल को भर रखा था और अगर राह चलते कोई इस कंटेनर की पूछताछ करता भी था तो वह उस कंटेनर का वाल्व खोलकर उसमें पड़े केमिकल को निकालकर पूछने वाले शख्स को दिखाकर यह संतुष्ट कर देते थे कि वाकई में इस कंटेनर के अंदर महज केमिकल के अलावा कुछ और नहीं है. लेकिन काफी पूछताछ के बाद जब तस्करों ने कंटेनर को खोलकर अंदर रखी हुई शराब को दिखाई तो कानपुर देहात पुलिस और एसटीएफ के कान खड़े हो गए.
फिलहाल पुलिस ने दोनों तस्करों समेत लगभग 20 लाख की अनुमानित अवैध शराब को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. तस्करों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी करती है. वहीं कानपुर देहात के एसपी केशव कुमार चौधरी ने मीडिया के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले से अवगत कराया. पकड़े गए तस्करों का पुराना आपराधिक इतिहास भी खंगालने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके आधार पर इन अपराधियों की चार्जशीट में धाराओं को बढ़ाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें-