Kanpur News: कानपुर में वीडियो बनाने पर दरोगा ने खोया आपा, व्यापारी से की मारपीट, डीसीपी ने दिए जांच के आदेश
Kanpur News: कानपुर की सीसामऊ थाना पुलिस की दबंगई का मामला सामने आया है, आरोप है कि पुलिस वालों ने दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट की है. जिसका वीडियो वायरल हो गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से खाखी वर्दी को शर्मसार करने वाला सामने आया है, व्यापरी ने पुलिस वालों पर धक्का-मुक्की और मारपीट करने का आरोप लगाया है. व्यापारी का आरोप है कि पुलिसवालों ने एसीपी के सामने उनके साथ मारपीट की है. व्यापारी का कहना है कि वहां मौजूद रहे एसीपी ने पुलिस वालों को रोकने का प्रयास नहीं किया, बल्कि चुपचाप खड़े होकर सारा तमाशा देखते रहें. स्थानीय लोगों में व्यापारी के साथ मारपीट की घटना को लेकर विरोध है.
मामला जिले के सीसामऊ थाना क्षेत्र से सामने आया जहां पुलिस कर्मियों ने व्यापारी के साथ धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट का कर दी. जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में घटना को लेकर खासा आक्रोश है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव करते हुए नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोपी पुलिसकर्मियों ने व्यापारी के साथ बिना किसी कसूर के मारपीट की है.
वीडियो बनाने से नाराज दरोगा
व्यापारी से मारपीट के वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि जब पुलिस वाले व्यापारी के साथ मारपीट कर रहे थे, उस वक्त वहां पर ACP श्वेता कुमारी भी मौजूद थीं. Acp के सामने ही दारोगा ने एक व्यापारी को दुकान में घुसकर थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद खुद Acp श्वेता ने व्यापारी को धमाकाने के लिहाज से कहा कि यहीं पर तीन थानों की फोर्स खड़ी कर दूंगी. बताया गया पुलिस टीम अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने गई थी, तभी व्यापारी ने इसका वीडियो बनाने का प्रयास किया. जिससे नाराज पुलिस वालों ने दुकान में घुसकर व्यापारी के साथ मारपीट की.
घटना से नाराज बाजार के व्यापारी बड़ी संख्या में थाने पहुंचे ,वहां भी पुलिस ने मीडिया के कैमरों को बंद कराने का प्रयास किया. मामले ने जब तूल पकड़ा तो बड़े अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया. एडीसीपी आरती सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए स्वीकार किया की दरोगा ने व्यापारी से अभद्रता की,उन्होंने मामले में जांच की बात कही है.
ये भी पढ़ें: मोमोज वाले से सीएम योगी ने पूछा- 'सांसद ने खाने के बाद पैसा दिया?', जवाब सुन हंसने लगे JP नड्डा, रवि किशन ने दी सफाई