UP News: कानपुर (Kanpur) में अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) के बाइक के चालान का मामला फिर से चर्चा में है. कानपुर पुलिस (Police) ने किरकिरी के बाद चालान निरस्त किया है. चालान निरस्तीकरण पर पुलिस की दलील है कि ये फिल्म की शूटिंग का मामला था, "फिल्म शूटिंग की इजाजत थी, इसलिए चालान निरस्त किया गया है."
चालान की इस घटना के बाद से तस्वीर सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रही थी. जिसके बाद कानपुर पुलिस की फजीहत हुई. साथ ही अभिनेता राजू श्रीवास्तव और अन्नू अवस्थी ने भी इसकी निंदा की थी. वरुण धवन एक हफ्ते तक फिल्म बवाल की शूटिंग के लिए कानपुर आए थे और इसी दौरान उन्होंने बिना हेलमेट के बुलेट चलाई थी.
क्या था मामला?
कानपुर में अभिनेता वरुण धवन ने फिल्म शूटिंग के दौरान बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चलाई थी. जिसके बाद बिना हेलमेट के तस्वीर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने उन पर चालानी कार्रवाई कर दी. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले ही उन्होंने पी रोड बाजार की सड़कों पर अपनी बुलट दौड़ाई, तो इसके अगले दिन कैंट और डिप्टी पड़ाव में शूटिंग की. उनके फैंस भी एक्टर की एक झलक पाने के लिए सड़कों पर आ गए. शूटिंग के दौरान उन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था. यही नहीं, शूटिंग के दौरान जो बुलेट इस्तेमाल की उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी.
सोशल मीडिया पर हुई वायरल
उनका बिना हेलमेट गाड़ी चलाते हुए फोटो और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के मामले में वरुण धवन का ट्रैफिक पुलिस ने चालान काट दिया. खबर ये भी थी कि पुलिस द्वारा वरुण को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है. लेकिन चालान की कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी. जिसके बाद अभिनेता राजू श्रीवास्तव और अन्नू अवस्थी ने भी पुलिस कार्रवाई की निंदा की. वहीं अब कानपुर पुलिस ने चालान को निरस्त कर दिया है.
ये भी पढ़ें-
श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के गुंबद पर लगे लाउडस्पीकर किए गए बंद, जानें- क्या है वजह?