Kanpur News Today: उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में नए साल के जश्न को लेकर लोग तैयारियों में डूबे हैं. साल 2024 खत्म होने और 2025 शुरू होने में अब महज कुछ घंटे बाकी हैं. नए साल के जश्न को यादगार बनाने के लिए लोग कई तरह के प्लान बना रहे हैं. ऐसे में कानपुर पुलिस ने लोगों की सुविधाओं को मद्देनजर रूट प्लान तैयार किया है.
कानपुर पुलिस ने नए साल पर गंतव्य स्थान पर जाने के लिए आमो खास को कोई परेशानी न हो इसके लिए स्पेशल प्लान बनाया है. इसकी वजह यह है कि कानपुर में नए साल पर पूरे शहर कई जगहों पर पार्टी लॉन, डिस्को समेत कई पार्टी आर्गनाइज की जानी है, ऐसे में ट्रैफिक को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.
कानपुर शहर ट्रैफिक एडवाइजरी
नए साल पर कानपुर पुलिस ने शहर को किन रूटों को किया है डायवर्ट, इसके अलावा भारी ट्रैफिक मद्देनजर किन सड़कों पर भारी वाहनों समेत अन्य गाड़ियों की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी. आइये जानते हैं?
1. शहर में बदले हुए ट्रैफिक रूट के तहत कोई भी बड़ा वाहन सिंहपुर चौराहे से होकर इस्कॉन मंदिर की ओर नहीं जा सकेगा. इसके लिए वो कल्याणपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकेंगे.
2. गंगा बैराज की ओर से शहर में बड़े वाहन के एंट्री पर बैन रहेगा. इसी क्रम में उन्नाव जिले की सीमा की तरफ से पुलिस ने बड़े वाहनों की एंट्री पर रोक लगाया है. नए साल के जश्न के लिए गंगा बैराज घूमने जाने वालों के लिए यहां पर वाहनों की पार्किंग नहीं होगी.
3. कंपनी बाग चौराहे से गंगा बैराज की ओर जाने के लिए वाहन पार्किंग की सुविधा दी गई है, जिसमें करबला मस्जिद के पास वाली सड़क, अटलघाट से पहल एक खाली प्लॉट में लोग अपने वाहनों को पार्क कर सकेंगे.
4. मेघदूत तिराहे से बड़ा चौराहे तक जाने वाले वाहनों पर रोक होगी. ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा, सरसैया घाट से चेतना चौराहे से होकर जेड स्क्वायर पहुंचकर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
5. कारसेट चौराहा, सद्भावना चौराहा, कोतवाली चौराहा से आने वाले सभी तरह के ई रिक्शा और ऑटो नवीन मार्केट से आगे नहीं जा सकेंगे.
6. मैनावती मार्ग तिराहे से इस्कॉन टेंपल की तरफ बड़ा वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध रहेगा. इसके अलावा उन्हें गुरुदेव चौराहे से कल्याणपुर होते गंतव्य तक सफर करना होगा.
7. कोतवाली चौराहे से नवीन मार्केट, म्योर मिल तिराहे से जेड स्क्वायर मॉल की ओर जाने वाले वाहन बाद चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे. इसके लिए उन्हें नवीन मार्केट के पास ठग्गू के लड्डू वाले मिड से कचहरी होते हुए आगे जाना होगा.
पुलिस के जवान रहेंगे मुस्तैद
नए साल के लिए घरों से जश्न के लिए निकलने वालों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया रूट प्लान तैयार किया है. यह आदेश 31 दिसंबर से 1 जनवरी को देर रात तक प्रभावी रहेगा. ट्रैफिक पर पाबंदियों से किसी के नए साल के जश्न में कोई बाधा नहीं पैदा होगी.
कानपुर पुलिस आयुक्त अखिल कुमार के नेतृत्व में पूरे शहर में ट्रैफिक एडवाइजरी को प्रभावी रूप से संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान पुलिस के जवान ट्रैफिक नियमों को फॉलो कराने और आमो खास के मार्गदर्शन के लिए मुस्तैद नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: मां ने ब्वॉयफ्रेंड से बात करने से रोका तो बेटी उठाया खौफनाक कदम, डॉक्टर भी हैरान