कानपुर. कानपुर का चर्चित संजीत अपहरण और हत्या मामले में खुलासे के 24 दिन बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक न ही फिरौती का बैग और न ही जिस फोन से फिरौती मांगी गई है, पता लग सका है. लिहाजा नाराज परिजन बीती 14 जुलाई को पैदल सीएम योगी से मिलने निकला था, जिसे लेकर हाइवे पर काफी हंगामा भी हुआ था. जिसके बाद आलाधिकारियों ने परिजनों को समझा-बुझा कर घर वापस भेज दिया था. इस बीच, कानपुर के एसपी साउथ दीपक भूकर ने पूरे मामले को लेकर दो टीमों का गठन किया था. गठित की गई टीमों ने आरोपियों द्वारा बताई गई जगहों पर सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है.


सोमवार को एसपी साउथ और सीओ गोविंद नगर के नेतृत्व में गठित की गई टीम गुजैनी हाइवे के नीचे के क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन करने पहुंची. एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि संजीत मामले में अभी तक फिरौती का बैग और मोबाइल को बरामद नहीं किया जा सका है. लिहाजा इन सब चीजों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं.


आज गठित की गई टीम फील्ड यूनिट के साथ गुजैनी हाइवे के नीचे के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चला रही है. एसपी साउथ ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि उनके द्वारा फिरौती मांगने में प्रयोग किया गया फोन इसी जगह पर फेंका गया था, लिहाजा यहां पर सर्च ऑपरेशन कर बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.


ये भी पढ़ें.


कानपुर का बिकरु कांड: वादी राहुल तिवारी और सस्पेंड एसओ विनय तिवारी का ऑडियो वायरल, पढ़ें बातचीत का हर हिस्सा


ब्राह्मणों की हत्या को लेकर विधायक देवमणि द्विवेदी ने खोला मोर्चा, योगी सरकार से मांगा जवाब