कानपुर: विकास दुबे बिकरु कांड में पुलिस ने एक अक्टूबर को कोर्ट में चार्टशीट दाखिल कर दी है. चार्टशीट में पुलिस ने विकास दुबे के 36 गुर्गों को अरोपी बनाया है, जिसमें 4 महिलाएं भी शामिल हैं. लेकिन, जिस तरह से घटना के बाद मनु पांडेय के एक के बाद एक ऑडियो सामने आए उससे ये साफ हुआ की किस तरह से पूरी घटना को अंजाम दिया गया. कई ऑडियो वायरल होने के बाद मनु पांडेय को सरकारी गवाह बनने की बात सामने आई लेकिन पुलिस में मनु को गवाह नहीं बनाया और न ही दाखिल की गई चार्टशीट में मनु को आरोपी बनाया गया है.
और लोगो को भी आरोपी बनाया जाएगा
पूरे मामले में अलाधिकरियो का कहना है कि बिकरु कांड बड़ा मामला है जिसको लेकर चार्टशीट दाखिल की गई है. अभी मामले की सप्लीमेंट्री चार्टशीट दाखिल की जाना बाकी है. जिसमे, अभी और लोगो को भी आरोपी बनाया जाएगा.
सामने आए मनु पांडेय के ऑडियो
कोर्ट में दाखिल की गई चार्टशीट में दिखाया गया है कि घटना के बाद मनु पांडेय के कई ऑडियो सामने आए जिसकी जांच की जा रही है. साक्ष्यों को एकत्र किया जा रहा है और आगे की विवेचना में मनु पर भी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: