(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पुलिस की वर्दी में ट्रक वालों से वसूली करते पकड़ा गया विकास दुबे का भांजा, पुलिस ने शुरू की जांच
कानपुर में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ये पुलिस के वर्दी में ट्रक वालों से वसूली किया करते थे. यही नहीं, कानपुर पुलिस उस वक्त हैरन रह गई जब उसे ये पता चला कि इनमें से एक विकास दुबे का भांजा है.
कानपुर: कानपुर में पुलिस ने फर्जी पुलिसकर्मी बन वसूली करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस वसूली गैंग का मुखिया दुर्दान्त विकास दुबे का भांजा गगन तिवारी है. गगन सीएसजेएम यूनिवर्सिटी (कानपुर यूनिवर्सिटी) से पत्रकारिता का कोर्स कर रहा था. गगन विकास के बहनोई कमलेश तिवारी का लड़का है. शिवली में रहने वाला गगन फिलहाल नवाबगंज इलाके में रह रहा था. पकड़ी गयी स्कार्पियो गाड़ी उसके पिता कमलेश तिवारी की थी.
बिकरू कांड का मास्टरमाइंड था विकास दुबे
पिछले साल दो जुलाई की रात में आठ पुलिसकर्मियों की चौबेपुर के बिकरू गांव में निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इस जघन्य हत्या कांड को दुर्दान्त विकास दुबे ने अपने साथियों संग अंजाम दिया था. बाद में विकास दुबे सहित छह बदमाश पुलिस एनकाउन्टर में मारे गए. पुलिस ने मामले में 40 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. इस मामले में विकास के गांव बिकरू से थोड़ी दूर पर स्थित शिवली में रहने वाले उसके बहनोई कमलेश तिवारी पर कोई आंच नहीं आय़ी. अब कमलेश का बेटा फर्जी पुलिसकर्मी बन वसूली करने के आरोप में पकड़ा गया है.
पुलिस की वर्दी पहनकर ट्रकवालों से कर रहा था वसूली
बुधवार की रात कल्याणपुर इलाके में वह अपने दो अन्य दोस्तों के साथ पुलिस की वर्दी पहन कर ट्रक वालों से वसूली कर रहा था. स्थानीय लोगों ने शक होने पर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो वसूली कर रहे तीनों युवक स्कार्पियो कार से भाग निकले. जिन्हें आगे स्वरूप नगर थाना पुलिस ने धर दबोचा. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों युवकों को जेल भेज दिया. बाद में तफ्तीश करने पर पता चला कि, कार का मालिक कमलेश तिवारी कोई और नहीं विकास का बहनोई है.
कमिश्नर ने कहा-हम मामले की जांच कर रहे हैं
पुलिस कमिश्नर असीम अरुण का कहना है कि, पुलिस ने स्थानीय लोगों की सूचना पर तीन फर्जी पुलिसकर्मियों को पकड़ा था. जिनमें से एक बिकरू कांड के मास्टरमाइंड दुर्दान्त विकास दुबे का भांजा गगन है. पुलिस गगन के बारे में और अधिक जानकारी जुटा रही है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि गगन के विकास दुबे के गिरोह से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सम्बंध है या नहीं. जांच में जिस तरह से सबूत मिलते हैं उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- कोरोना कमजोर हुआ है खत्म नहीं, खतरनाक हो सकती है लापरवाही