Kanpur: दोहरे हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही सामने आई, शिकायत के बाद भी नहीं की कार्रवाई, पढ़ें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो दोस्तों के कत्ल की वारदात में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, नवाबगंज पुलिस से आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई थी, लेकिन कानपुर पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही.
![Kanpur: दोहरे हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही सामने आई, शिकायत के बाद भी नहीं की कार्रवाई, पढ़ें पूरा मामला Kanpur Police negligence in double murder case ann Kanpur: दोहरे हत्याकांड में पुलिस की लापरवाही सामने आई, शिकायत के बाद भी नहीं की कार्रवाई, पढ़ें पूरा मामला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/11195326/UP-Police-.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर: कानपुर में दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड के पीछे पुलिस लापरवाही सामने आ रही है. पुलिस अगर समय से कार्रवाई करती तो दोहरा हत्याकांड नहीं होता. पुलिस जिला पंचायत सदस्य की दबंगई के आगे नतमस्तक होती रही, जिसके चलते दबंगों के हौसले बुलंद हुए और उन्होंने दो दोस्तों को बेरहमी से कत्ल कर दिया. पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, क्षेत्रीय बीजेपी विधायक ने लापरवाही के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की.
काफी समय से परेशान किया जा रहा था
आपको बता दें कि, शुक्रवार रात नवाबगंज थाना क्षेत्र के उजियारी पुरवा गांव में दो दोस्तों राजकुमार औऱ रवि का क्षेत्रीय दबंगों ने कत्ल कर दिया. पिछले काफी समय से जिला पंचायत सदस्य दीपू निषाद की सह पर उसके गुर्गे विकास, आकाश व अन्य प्रताड़ित कर रहे थे. उसे सार्वजनिक रूप से जातिसूचक गालियां दे रहे थे, जिसकी शिकायत पीड़ित ने कई बार नवाबगंज पुलिस से की और अपनी जान का खतरा बताया. इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते दबंगों ने बीती रात गांव वापस लौटते समय रवि और उसके दोस्त राजकुमार को घेर लिया.
दोनों पर असलहों से फायरिंग की और उन पर धारदार हथियार से वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. डबल मर्डर की सूचना पर क्षेत्रीय बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों को इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया. अभिजीत सिंह सांगा ने कहा कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोपी पुलिसवालों पर भी कार्रवाई की जाएगी.
चार की गिरफ्तारी
वहीं दोहरे हत्याकांड की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चार टीमों का गठन कर हत्यारोपियों की तलाश शुरू की. जिसके बाद पुलिस ने जिला पंचायत दीपू निषाद सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की टीम अन्य नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है. एसपी वेस्ट अनिल कुमार का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद नामजद आरोपियों में चार की गिरफ्तारी कर ली गयी है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें.
गर्लफ्रेंड को पांच हजार रुपये देने के लिये बीएससी का छात्र बन गया चोर, दिया इस वारदात को अंजाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)