Kanpur Police on Alert: लखनऊ में मानव तस्करी में शामिल रोहिंग्या का मामला सामने आने के बाद कानपुर में पुलिस अलर्ट पर है. पुलिस ने पहचान छिपाकर रह रहे विदेशियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान शुरू किया है.


कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने सभी थानेदारों को घनी बस्तियों में चेकिंग अभियान चला कर संदिग्ध लोगों के कागजातों की तस्दीक करने का आदेश दिया है. जिसके बाद पुलिस बस्तियों में जाकर लोगों के आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड सहित अन्य कागजों का वैरिफिकेशन कर रही है.


इसके अलावा पिछले दिनों लखनऊ में पकड़े गए दो आतंकियों के तार कानपुर से भी जुड़े हैं. उनके कई मददगारों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और कई लोगों से पूछताछ की है. इससे पहले भी कानपुर से आतंकियों और पकिस्तानी नागरिकों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके साथ ही घनी आबादी वाले इलाकों में रोहिंग्या मुसलमानों के छिपे होने के इनपुट मिलते रहे है. ऐसे में कानपुर पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे विदेशियों की धरपकड़ का अभियान चलाने का फैसला किया है. 


दिसंबर 2020 में पकड़ा गया था आरोपी
बता दें कि इससे पहले 3 दिसंबर 2020 को चकेरी और नौबस्ता पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, आयुष्मान कार्ड व निवास प्रमाण पत्र बनाने वाले एक आरोपी को पकड़ा था. जांच के दौरान दावा किया गया था कि आरोपी ने रोहिंग्याओं के दस्तावेज भी बनाए थे. एक हफ्ता पहले गोविंद नगर के गुजैनी से भी फर्जी आधार व वोटर आईडी कार्ड बनाने वाले एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. एटीएस ने पुलिस से इन दोनों मामले की जानकारी ली है और जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें:


यूपी: अवैध शराब को लेकर सख्त योगी सरकार, पुलिस को दोषियों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश


यूपी: भगत सिंह का किरदार निभाते वक्त 9 साल के शिवम ने गले में डाला फांसी का फंदा, और फिर...