बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोह पर बड़े एक्शन की तैयारी में कानपुर पुलिस
कानपुर पुलिस ने बच्चों से भीख मंगवाने वाले गिरोह के खिलाफ एक्शन की तैयारी कर ली है. यही नहीं, इन गैंग्स के सरगना पर गैंगस्टर एक्ट तक कार्रवाई की जाएगी.
कानपुर: बच्चे हमारे देश का भविष्य होते हैं, लेकिन कानपुर शहर के विभिन्न चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल पर इन्हीं बच्चों को भीख मांगते हुए भी देखा जा सकता है. ऐसे में अब कानपुर पुलिस ने भीख मंगवाने वाले लोगों पर नकेल कसने और गैंगस्टर तक की कार्रवाई करने का फरमान सुनाया है.
सख्य एक्शन की तैयारी में कानपुर पुलिस
ट्रैफिक सिग्नल पर जब आप अपनी गाड़ी रोकते होंगे तो आपके पास गाहे-बगाहे भीख मांगते हुए बच्चे जरूर आते होंगे. कानपुर पुलिस की नजर ऐसे बच्चों और इन बच्चों का इस्तेमाल कर भीख मंगवाने वाले गैंग पर पड़ी है. कानपुर पुलिस ने यह तय किया है कि अब ऐसे गैंग पर नकेल कसी जाएगी जो भोले भाले मासूम बच्चों से भिक्षावृत्ति का काम कराते आए हैं. इन गैंग्स के सरगना और भीख मंगवाने वाले गिरोह के लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
गैंगस्टर की होगी कार्रवाई
आमतौर पर ट्रैफिक सिग्नल पर रुकने वाले लोगों से ये बच्चे भीख मांगते हुए नजर आ जाते हैं. इस पूरे प्रकरण में सब से बड़ी बात ये है कि, इन्हें रोकने और टोकने वाला कोई भी नहीं होता, बल्कि लोग इन्हें रोकने के बजाय पैसे दे देते हैं. बच्चे भी इतने शातिर हैं कि, कैमरा देख भागने लगते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ शहर में कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस बीच चौराहे पर मुस्तैद दिखाई नहीं देती रही लेकिन पुलिस इन बच्चों को रोकने के बजाय केवल ई-चालान काटने में ही मस्त और व्यस्त रहती है. कहने को तो शहर में सामाजिक संस्थाएं हैं जो केवल बातें कर चर्चाओं में ही रहती हैं, लेकिन अब पुलिस ने ऐसे लोगों पर गैंगस्टर तक की कार्रवाई का ऐलान कर दिया है.
ये भी पढ़ें.