Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में भू-माफियाओं के खिलाफ पुलिस एक्शन प्लान तैयार कर रही है. पुलिस सरकारी और निजी जमीनों पर कब्जा करने वालों को चिन्हित कर रही है. शातिर अपराधी, कथित वकील और प्रॉपर्टी डीलर भी पुलिस की रडार पर हैं. इतना ही नहीं नए साल पर भू-माफियाओं को चिन्हित करने के लिए कानपुर पुलिस एंटी ब्लैकमेलिंग सेल का भी गठन करने जा रही है.


कॉल सेंटर में फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे पीड़ित
इसमें एक कॉल सेंटर बनाने का भी प्लान किया गया है. कानपुर के लोग इस कॉल सेंटर में फोन करके अपनी शिकायत दर्ज करा सकेंगे. इसके बाद कानपुर पुलिस निजी और सरकारी जमीनों पर हो रहे कब्जों को त्वरित गति से मुक्त कराएगी. कानपुर पुलिस कमिश्नरेट ने इसके लिए खाका खींच लिया है. संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी की माने तो साल 2022 और 2021 में भू माफियाओं से प्रताड़ित किए गए लोगों को बड़ी राहत दिलाने के लिए पुलिस की यह बड़ी तैयारी है. वो लोग जो गिरोह बनाकर जमीनों पर कब्जा कर रहे हैं. वो लोग कानपुर पुलिस के रडार पर हैं.


कल्याणपुर और बिठूर में सबसे अधिक भूमाफिया सक्रिय
कानपुर पुलिस फिलहाल एंटी ब्लैक मेलिंग सेल और इसके तहत काम करने वाले कॉल सेंटर की बात तो कर रही है, लेकिन शहर में कितने भू-माफिया चिन्हित किए गए हैं और किन-किन को भूमाफिया घोषित करने की तैयारी कानपुर पुलिस ने कर रखी है. इस पर ज्यादा कुछ बताने को तैयार नहीं है.  वैसे शहर में चकेरी नौबस्ता, घाटमपुर, बिधनू, कल्याणपुर और बिठूर में सबसे अधिक भूमाफिया सक्रिय हैं.


ये भू-माफिया गरीब और मजबूर लोगों को डरा धमका कर उनकी जमीनों पर कब्जा करते हैं. यहीं नहीं कई मामलों में तो पुलिस कर्मी भी कब्जा कराने में लिप्त पाए गए हैं. ऐसे में संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी का ये बयान काफी महत्वपूर्ण है कि जो प्लान भू-माफियाओं के लिए बनाया गया है, उसमें अंदर और बाहर के लोगों पर फोकस किया जा रहा है.


UP Weather Update: यूपी के इन 60 जिलों में रेड अलर्ट, घने कोहरे और शीतलहर के साथ कोल्ड डे की चेतावनी