Kanpur Latest News: कानपुर  देहात में कुछ महीनों में गुम हुए लगभग 203 मोबाइल फोन को स्पेशल ट्वीट और सर्विलांस टीम ने मिलकर बरामद कर लिया है. इतनी बड़ी संख्या में गुम हुए फोन, जिसकी कीमत लगभग 44 लाख रुपए हैं बरामद कर लिए गए हैं. इसके लिए सर्विलांस टाइम और स्पेशल टीम ने कड़ी मशक्कत के साथ इन सभी फोन को बरामद किया है और सैकड़ों लोगों को अपने फोन वापस देकर पुलिस के प्रति विश्वास को बरकरार रखने की कोशिश की है.


पुलिस की टेबल पर सजे हुए इन फोन को देख कर आपके जेहन में किसी मोबाइल शॉप की फोटो बन रही होगी, लेकिन आप गलत हैं ये कोई मोबाइल की शॉप नहीं, बल्कि कानपुर देहात पुलिस अधिकारी का सभा कक्ष है. यहां बड़ी संख्या में गुम हुए ये मोबाइल पुलिस ने बरामद किए हैं, जो कुछ समय पहले सैकड़ों लोगों के पास से गायब या चोरी हो गए थे और यूं ही बाजारों में किसी न किसी को बेचा गया था. उन मोबाइल को कोई और व्यक्ति चला रहा था. ऐसे ही लगभग 203 मोबाइल पुलिस टीम ने बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 44 लाख रुपए बताई जा रही है.


सर्विलांस टीम की मेहनत से मिले खोए फोन


इसमें इनके मिलने की अहम भूमिका सर्विलांस टीम के प्रभारी भरत ने इसे कई सौ घंटों की कड़ी मेहनत के बाद अलग अलग स्थानों और लोगों से ट्रैक कर बरामद किया है. इसमें स्पेशल टीम के प्रभारी जनार्दन भी शामिल रहे. वहीं पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात मूर्ती ने खोए हुए सभी मोबाइल के लोगों को बुलाकर उन्हें सा सम्मान सौंप दिया गया है. लोग इन मोबाइल्स को पकड़ खुश भी हुए. पुलिस की इस कार्रवाई ने जनता पर अपना विश्वास बनाए रखने का काम किया है. वहीं सर्विलांस प्रभारी भरत और स्पेशल टीम को सम्मान पत्र देने की भी बात कही गई है.


44 लाख बताई जा रही कीमत


कानपुर पुलिस ने जोरदार काम किया है. जिसकी तारीफ खुद कानपुर के लोग कर रहे हैं. पुलिस की एक स्पेशल टीम ने खोए हुए करीब 203 फोन बरामद किए हैं. बड़ी बात ये है कि इन फोन को वापस इनके मालिकों को सौंप दिया गया है. इन फोन की कीमत करीब 44 लाख बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर चोर चोरी के वारदात को अंजाम देते हैं और किसी और को कम दाम में चोरी के फोन बेच देते हैं. 


ये भी पढ़ें: 'प्रशासनिक विफलता की वजह से यूपी में...', अलीगढ़ मॉब लिंचिंग का जिक्र कर BJP पर भड़के अखिलेश यादव