Kanpur में बैंक लॉकरों से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, बैंक मैनेजर सहित 4 गिरफ्तार
Kanpur News: कानपुर में सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के लॉकरों से करोड़ों के जेवरात चुराने बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज थे. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बैंक मैनेजर सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.
![Kanpur में बैंक लॉकरों से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, बैंक मैनेजर सहित 4 गिरफ्तार Kanpur police revealed the case of jewelery theft from lockers Central Bank 4 arrested including bank manager ann Kanpur में बैंक लॉकरों से हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, बैंक मैनेजर सहित 4 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/10/2018569aebe2a0c98d7ab80116060d0e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur Police Revealed Case Jewelry Missing from Bank Locker: कानपुर (Kanpur) में पुलिस ने सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के 9 लॉकरों से जेवरात चोरी होने के मामले का खुलासा कर दिया. पुलिस ने मामले में बैंक मैनेजर (Bank Manager) सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि, फरार चल रहे बैंक के लॉकर इंचार्ज की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है. पुलिस ने ढाई सौ ग्राम वजन के जेवरात बरामद भी किए हैं साथ ही आरोपियों के बैंक अकाउंट की डिटेल खंगाली जा रही है. बैंक मैनेजर और लॉकर इंचार्ज ने मिस्त्री और उसकी टीम के साथ मिलकर ग्राहकों के लॉकर खाली कर दिए थे. पुलिस ने लॉकर तोड़ने वाले मिस्त्री से पूछताछ और अभिलेखों की जांच की तो मामला खुलता चला गया.
रची गई पूरी प्लानिंग
बता दें कि, बैंक लॉकर से चोरी 9 दिसंबर 2021 को की गई थी. सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की फीलखाना शाखा के लंबे समय से उपयोग ना हो रहे 29 लॉकर तोड़े जाने थे. बैंक मैनेजर रामप्रसाद, लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय ने इस प्रक्रिया के साथ ही लॉकरों से चोरी की योजना बनाई. उन्होंने गोदरेज के लिए स्थानीय तौर पर काम करने वाली कंपनी पैन कमर्शियल के कर्मचारी चंद्र प्रकाश को अपने साथ मिला लिया. निर्धारित समय पर लॉकर तोड़ने के लिए चंद्रप्रकाश अपने भाई रमेश और साथी राकेश और करण राज को भी ले आया. इन्होंने 20 लंबे समय से बंद पड़े लॉकरों के साथ ही उपयोग हो रहे 9 अन्य लॉकर भी तोड़ दिए और इनमें रखे कीमती जेवरात उड़ा दिए.
UP News: यूपी में अभिभावकों को बड़ा झटका, शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों को दी फीस बढ़ाने की अनुमति
क्राइम ब्रांच को सौंपी गई थी जांच
एक के बाद एक लॉकर से जेवर गायब होने के 9 मामले सामने आने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया और जांच क्राइम ब्रांच को दी गई. पुलिस ने बैंक मैनेजर रामप्रसाद, पैन कमर्शियल कंपनी के कर्मचारी चंद्रप्रकाश और उसके 2 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इन्हें कोर्ट में पेश करने के बाद उनकी कस्टडी रिमांड मांगेगी. वहीं, पुलिस फरार चल रहे लॉकर इंचार्ज शुभम मालवीय व एक अन्य की तलाश कर रही है. इसके साथ ही पुलिस की रडार में वो ज्वेलर्स भी हैं जिन्होंने चोरी का माल खरीदा है.
ये भी पढ़ें:
Bijnor News: मूक बधिर युवती को अकेला पाकर पड़ोस के तीन दरिंदो ने किया रेप, एक को गांव वालों ने दबोचा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)