उड़ीसा से कानपुर पहुंचा 2 सूटकेस में गांजा, यहां होने था सप्लाई, 2 तस्कर गिरफ्तार
UP News: कानपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को तस्करों के पास से 24 किलो गांजा बरामद हुआ है. पकड़े गांजे की कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है.
Kanpur News: कानपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक बड़े सिंडिकेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. उड़ीसा से कानपुर लाया जा रहा सूखा गांजा जिसे सूटकेस में भर कर भेजा गया था. कानपुर की रेलबाजार पुलिस और बाराबंकी की नारकोटिक्स टीम ने पकड़ लिया है.
वीआईपी दिखने वाले ये सूटकेस ट्रैवल के लिए यूज नहीं किए जा रहे हैं बल्कि इन सूटकेसों में मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है. उड़ीसा राज्य से लाया जा रहा लगभग 24 किलो गांजा जिसकी कीमत लगभग 6.50 लाख है. कानपुर और उन्नाव जिले में सप्लाई किया जाना था. जिसकी सूचना बाराबंकी नारकोटिक्स टीम को लगी और ट्वीट ने कानपुर पुलिस की सहायता से मिलकर इस तस्करों को धर दबोचा है. इनके पास से अवैध गांजा बरामद कर लिया गया है.दरअसल यूपी के कई शहरों में नशे का कारोबार अपने चरम पर है. बाराबंकी यूपी के उन शहरों में शुमार है जहां चरस, गांजा और स्मैक जैसे मादक पदार्थ बेचे जाते हैं.
24 किलो गांजा पकड़ा गया
पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि इन दोनो अभियुक्तों को बाराबंकी की नारकोटिक्स टीम और थाना रेल बाजार के संयुक्त ऑपरेशन के चलते पकड़ा गया है. इनके पास से 24 किलो गांजा बरामद हुआ है जो ये लोग उड़ीसा से लेकर आ रहे थे. जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार बताई जा रही है. पकड़े गए दोनो अभियुक्त में एक लखीमपुर खीरी का रहने वाला तो दूसरा उनाव जिले का है.ये एक कुरियर की तरह काम करते हैं. इस तरह के काम में बड़ा सिंडिकेट होता है. पुलिस पकड़े दोनों अभियुक्तों के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है. साथ ही इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस कारोबार और कौन-कौन शामिल है.
ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election: सपा प्रत्याशी का दावा- 'नतीजों से हमें कतई घबराहट नहीं, पूरे देश में...'