कानपुर में अब लुटेरों की खैर नहीं, पुलिस की स्पेशल फोर्स इन जगहों पर रखेगी खास नजर
Kanpur News: कानपुर में लुटेरे मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं और लूट की वारदात को अंजाम देते हैं, लेकिन अब कानपुर पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए एक प्लान तैयार किया है.
![कानपुर में अब लुटेरों की खैर नहीं, पुलिस की स्पेशल फोर्स इन जगहों पर रखेगी खास नजर Kanpur police special force eye on morning chain snatching and looting ann कानपुर में अब लुटेरों की खैर नहीं, पुलिस की स्पेशल फोर्स इन जगहों पर रखेगी खास नजर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/8a6cdc781ffcc724077b96e1a845c5fc1718366163488487_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kanpur News Today: कानपुर शहर में लूट और स्नैचिंग की घटनाओं ने लोगों को सड़कों पर निकलने के लिए डरा दिया है. आए दिन लूटेरे शहर में हुई सुबह सवेरे जॉगिंग और मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं, जिसके चलते कानपुर पुलिस ने स्पेशल मॉर्निंग हिडन फोर्स का खाका तैयार किया है, जो ऐसी घटना को रोकने के लिए कारगर साबित होगी और सड़कों पर सुबह निकलने वाले जॉगिंग और वॉक करने वाले बुजुर्ग ,महिला को शिकार बनाने वाले पुलिस की इस स्पेशल हिडन फोर्स से नहीं बच पाएंगे.
कानपुर पुलिस के अधिकारी डीसीपी विजय ढुल ने अधिकारियों के निर्देश पर सुबह जॉगिंग और टहलने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए एक प्लाना तैयार किया है. अधिकारी की माने तो शहर में इन दिनों लूट ,स्नैचिंग की वारदातें ज्यादा बढ़ गई हैं और अक्सर लुटेरे सुबह अपने शिकार पर निकलते हैं, जो टहलने और जॉगिंग करने वालों को अपना शिकार बना रहे हैं.
लूटेरों पर होगी पुलिस की स्पेशल नजर
हाल ही में कानपुर के कल्याण पर में हुई लूट का हवाला देते हुए विजय शूल ने कहा कि उनकी ये स्पेशल फोर्स बिना पुलिस ड्रेस के सड़कों पर घूमेगी, बाइक पर सवार ये हिडन पुलिस के महिला ओर पुरुष जवान संदिग्धों को अपनी नजर में रखेगी और कुछ भी गलत होते ही संदिग्ध को पकड़कर उसे पूछ ताछ करेगी. अक्सर सुबह बुजुर्ग ,महिलाए सड़कों पर 4 से 5 बजे के बीच घरों से निकल कर नजदीकी पार्क या अमैडन में टहलने जाते हैं और ये समय लूटेरों के लिए गोल्डन पीरियड होता है. ऐसे में लुटेरे लोगों के मोबाईल, पर्स और शरीर में पहने हुए झुमके या अन्य ज्वेलरी को लूटने का प्रयास करते हैं.
लोगों की हिफाजत करेगी पुलिस की स्पेशल फोर्स
कानपुर पुलिस की ये स्पेशल हिडन फोर्स ऐसी घटनाओं पर रोक लगाए और जनता का पुलिस की सुरक्षा और खुद की हिफाजत पर भरोसा बना रहेगा. कानपुर पुलिस का आए प्लान कितना अकारगार साबित होगा फिलहाला ये आने वाला समय बताएगा, लेकिन पुलिस की ये पहल अभी काबिल ए तारीफ नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: 'लोकतंत्र में विचारों की ही लड़ाई है...', RSS नेता के बयान का सपा ने किया समर्थन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)