Irfan Solanki: कानपुर पुलिस अब सपा विधायक इरफ़ान सोलंकी और उनके गुर्गों की संपत्ति चिह्नित करने का काम तेज कर चुकी है. गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस सपा विधायक इरफान सोलंकी और सहयोगियों की संपत्ति को जब्त करने वाली है. एक अनुमान के मुताबिक पुलिस अब तक 50 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति चिह्नित भी कर चुकी है जिसे इरफान सोलंकी और उनके गैंग में शामिल लोगों ने गलत तरीके से अर्जित की है.


अवैध तरीके से अर्जित संपत्तियों में वीआईपी रोड पर स्थित 6 मंजिला अपार्टमेंट और जाजमऊ में एक अपार्टमेंट भी शामिल बताया जा रहा है. इरफान उनके भाई रिजवान, सपा नेत्री के पिता शौकत अली. हिस्ट्रीशीटर इसराइल आटे वाला और मोहम्मद शरीफ पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई पुलिस के द्वारा की गई है. ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि अगले हफ्ते या 10 दिन के अंदर गैंगस्टर मामले में चार्जशीट भी दाखिल की जाएगी और उसके बाद संपत्तियों का जब्तीकरण शुरू किया जाएगा.


जाजमऊ में बहुमंजिला इमारत बनवा रहे इरफान सोलंकी
पुलिस सूत्रों की मानें तो इरफान सोलंकी, शौकत अली के साथ जाजमऊ की पुरानी चुंगी में एक बहुमंजिला इमारत बनवा रहा था. यह भी खबर है कि उनके तीन सहयोगी टेनरी मालिक अर्ध निर्मित बिल्डिंग ही बेच रहे हैं. जिससे कि उक्त इमारत को गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई से बचाया जा सके. इस प्रॉपर्टी की कीमत 25 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई है. साथ ही इरफान के भाई रिजवान की जाजमऊ डिफेंस कॉलोनी में एक और प्रॉपर्टी होने की बात भी सामने आई है. उन्नाव स्थित संपत्तियों की भी पड़ताल की जा रही है. ऐसा माना जा रहा है कि जांच के बाद रिजवान की संपत्तियों में इजाफा हो सकता है.


स्थानीय लोगों से मांगी जा रही इरफान सोलंकी की संपत्तियों की जानकारी
जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि संपत्तियों का सत्यापन कराया जा रहा है और जल्द ही उन संपत्तियों को भी कार्रवाई की जद में लाया जाएगा. इसके लिए कानपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि इरफान समेत पांच आरोपियों की संपत्ति का ब्योरा जुटाया जा रहा है और जिस किसी व्यक्ति को उनकी अवैध संपत्तियों के बारे में जानकारी है तो वह व्हाट्सऐप करके जानकारी दे सकता है. उसकी जानकारी गोपनीय रखी जाएगी.


ये भी पढ़ें -


Aligarh News: अलीगढ़ में टीचर ने किया सातवीं क्लास की नाबालिग छात्रा का अपहरण, ऐसे पकड़ा गया आरोपी