Kanpur News: कानपुर की आउटर पुलिस इन दिनों भगवान भरोसे न्याय कर रही है. कानपुर के नर्वल थाना क्षेत्र का एक मामला सामने आया है. जहां एक झगड़े को सुलझाने के लिए आउटर पुलिस ने एक महिला को उसके बेटे के सिर पर हाथ रखकर भगवान के सामने कसम खिला दी और फिर फैसला भी सुना दिया.
खेत को लेकर था विवाद
दरअसल कानपुर आउटर पुलिस की नरवल थाना क्षेत्र की पाली चौकी पर एक विवाद पहुंचा. विवाद खेत को लेकर था. रेखा सिंह और छोटू पासवान के बीच खेत की जुताई को लेकर विवाद चल रहा था. आरोप है कि जिस पर पाली चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश सिंह ने अजब गजब फैसला कर डाला.
रखी अनोखी शर्त
पीड़िता रेखा सिंह की माने तो नरवल थाना क्षेत्र के पाली चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश सिंह ने उनके विवाद में फैसला करने से पहले उनके सामने एक शर्त रख दी. शर्त यह थी कि गांव में प्रसिद्ध नागा बाबा मंदिर के सामने वह अपने बेटे को लेकर जाएं और बेटे के सिर पर हाथ रखकर यह कसम खा ले कि जो भी वह कर रहीं हैं वह बिल्कुल सच है. रेखा की माने तो चौकी इंचार्ज उसके साथ मंदिर नहीं गए.
पुलिस का इनकार
अपनी बात साबित करने के लिए रेखा को ये अनोखी शर्त माननी पड़ी और अपने बच्चे के सिर पर हाथ रखकर उसने विपक्षी छोटू पासवान के सामने कसम खाई. इस घटना का बाकायदा वीडियो भी बनाया गया था. हालांकि पुलिस के आला अधिकारियों का यह कहना है कि चौकी इंचार्ज ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा था.
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि इस पूरे मामले में कानपुर आउटर पुलिस अपना पल्ला झाड़ रही है तो पीड़ित भी साक्ष्यों के साथ सामने हैं. ऐसे में मामला कुछ भी हो लेकिन कानपुर आउटर पुलिस की फजीहत जरूर हो रही है.
ये भी पढ़ें
Pilibhit Road Accident: तेज रफ्तार अनियंत्रित मिनी बस खाई में पलटी, एक मजदूर की मौत और 12 घायल