Kanpur News: कानपुर देहात पुलिस की लापरवाही से कोर्ट में पेशी के दौरान फरार 376 पास्को एक्ट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फरार की गिरफ्तारी की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि न्यायलय से सजा मिलने के डर से आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था. फरार होने के बाद एसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित करते हुए लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया था. मुखबिर की सूचना पर कानपुर देहात पुलिस को उसकी गिरफ्तारी के बाद आज राहत मिली.
क्या था आरोप
कानपुर देहात पुलिस ने आजमगढ़ निवासी पवन गौतम को पॉस्को और दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वह कानपुर नगर के कल्यानपुर मसवानपुर में किराए के मकान में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था. आरोप था कि उसने कानपुर देहात के अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में अपने रिश्तेदार की नाबालिग बेटी के साथ रेप करने का प्रयास किया था. जिनकी शिकायत पर पुलिस ने उसको कल्यानपुर से गिरफ्तार जेल भेज दिया था.
चकमा देकर भाग गया
लगातार आ रहे तारीख से उसको डर था कि कोर्ट कहीं उसे सजा न सुना दे. इसके डर से वो 29 नवम्बर को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट से फरार हो गया था. फरार होने की सूचना पर पुलिस विभाग में हडक़ंप में मच गया था. उसकी तलाशी के लिए जिले में लगातार छापेमारी की जाने लगी पर वो पुलिस के हाथ नहीं आया. इस लापरवाही के चलते कानपुर देहात एसपी केशव चौधरी ने लापरवाह पुलिस वाले को सस्पेंड करते हुए उस पर मुकदमा भी दर्ज करवा दिया.
25 हजार का इनाम था
पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया था. उसके फरार होने के बाद से अब तक पुलिस विभाग में कानपुर देहात पुलिस की फजीहत हो रही थी. चंद लापरवाह पुलिस वालों के चलते पूरे जिले की पुलिस पर सवाल खड़े हो गए थे. अब जाकर पुलिस को राहत मिली है. पास्को 376 के फरार आरोपी पवन गौतम को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा और प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:
Indore News: शादी का झांसा देकर मेडिकल छात्रा का रेप, ट्रेन से भागकर पहुंची पुलिस के पास