एक्सप्लोरर
Advertisement
इस वीडियो के वायरल होने से कानपुर पुलिस के हाथ-पांव फूले, अब सामने आई ये सफाई
कानपुर पुलिस के एक वीडियो वायरल होने से महकमे में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों के संज्ञान में मामला आने के बाद पूरी सच्चाई सामने आई
कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर नगर के चमनगंज थाने का एक वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला सात साल के मासूम को अपने सीने से चिपकाये मुंसियाने में बैठी हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारी सफाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल सुफियान कनखड़े नामक अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, फिर भी वो अपराधी को पकड़ नहीं सकी। देर रात चमनगंज थाना क्षेत्र की दलेलपुरवा चौकी इंचार्ज ब्रज मोहन ने सुफियान के छोटे भाई को घर से पकड़कर थाने ले आई। सुफियान की बहन को जब इस बात की जानकारी हुई तो वह भी थाने पहुंच गई और अपने छोटे भाई को सीने से चिपकाकर मुंसियाने में बैठ गई। इस पूरी घटनाक्रम का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
वायरल हो रहे वीडियो के बारे में जब एसपी वेस्ट डॉ अनिल कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि चमनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले सुफियान ने दो बार गोली चलाने व कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त होने का आरोप है। सुफियान वांछित चल रहा है, जिसपर उसको पकड़ने के लिए पुलिस ने दबिश दी तो उसके परिजन दबाव बनाने के उद्देश्य से थाने में आये थे। एसपी का कहना है कि युवती और उसके छोटे भाई को पूरे सम्मान के साथ थाने के स्वागत कच्छ में बैठाया गया था और ऐसी कोई बात निकलकर सामने नहीं आई है। यदि किसी तरह की नकारात्मक बात सामने आती है तो जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
झारखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion