Kanpur News: यूपी की कानपुर कमिश्नरेट पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है. जहां थाने के सामने खड़ी सीज इनोवा कार के टायरों को थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने ही बदल दिया. इस पूरी घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब थाने के सामने रहने वाले एक शख्स ने पुलिस कमिश्नर से मामले की पत्र लिखकर शिकायत की और घटना का सीसीटीवी भी सबूत के तौर पर पेश कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
मामला ग्वालटोली थाने का है जहां थाने के बाहर खड़ी सीज इनोवा कार का टायर थाने के पुलिसकर्मियों ने ही निकाल कर बदल दिया, ये घटना थाने के सामने रहने वाले व्यक्ति के घर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद उक्त व्यक्ति ने मामले की शिकायत थाना प्रभारी से की. जब मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई तो डायल 112 पर की जब वहां से भी कुछ नहीं हुआ तो शिकायतकर्ता ने मामले की शिकायत एक पत्र के जरिए कानपुर पुलिस कमिश्नर से की. जिसके बाद मामले की जांच एसीपी कर्नलगंज को सौंपी गई है.
थाने के सामने लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ग्वालटोली थाने के सामने ही अधिवक्ता शैवाल भारती का घर है. अधिवक्ता ने कानपुर पुलिस कमिश्नर आरके स्वर्णकार को एक पत्र के जरिए शिकायत की है कि ग्वालटोली थाने पर खड़ी सीज इनोवा कार का टायर खोलकर थाने के ही पुलिसकर्मियों ने बदल दिया है. उन्होंने पत्र में लिखा कि 27 नवंबर की रात लगभग 1 से 2 बजे के बीच सीज खड़ी इनोवा कार से थाने के पुलिस कर्मी टायर बदलकर टायर थाने के अंदर ले जाते हुए दिखाई दिए. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया है.
शिकायतकर्ता ने कहा उन्होंने पहले ही दिन थाना प्रभारी राकेश सिंह से शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर से शिकायत की और सबूत भी पेश कर दिया है. पुलिस कमिश्नर से शिकायत के बाद मामले की जांच शुरू हो गई है. डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है. इसकी जांच एसीपी कर्नलगंज को दी गई है. एसीपी जा कर देखेंगे कि सीज गाड़ी है या फिर प्राइवेट गाड़ी है. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी.