Kanpur Crime News: कानपुर की एक कोचिंग के दो शिक्षकों ने अपनी कोचिंग में पढ़ने वाली एक छात्रा को अपनी हवस का शिकार बना डाला. कानपुर के काकादेव क्षेत्र को कोचिंग हब कहा जाता है और वहीं एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान में कोचिंग कि पूर्व छात्रा ने दो शिक्षकों पर रेप और अश्लील वीडियो बनाने के बाद धमकाने का मामला थाने दर्ज कराया है.
दरअसल कानपुर के काकादेव की कोचिंग में पढ़ाने वाले दो शिक्षकों साहिल सिद्दीकी और विकास पोरवाल के खिलाफ एक छात्रा ने तहरीर दी है. मामला एक साल.पुराना है, जिसमें आरोप है कि कोचिंग के शिक्षक साहिल सिद्दीकी ने नीट की पढ़ाई कर रही फतेहपुर की रहने वाली एक छात्रा से साल एक साल पहले न्यू ईयर की पार्टी के बहाने उसे एक बुलाया और नशीले पदार्थ कोल्ड ड्रिंक में मिलकर उसके साथ रेप किया और उसका अश्लील वीडियो बनाया.
दोनों टीचरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
साहिल बायोलॉजी का टीचर और विकास पोरवाल केमेस्ट्री का टीचर है. वहीं दो शिक्षकों की शिकार हुई छात्रा ने कल्याणपुर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ एक साल पहले आरोपी शिक्षक साहिल सिद्दीकी ने अपने एक सहयोगी शिक्षक मित्र के साथ मिलकर उसके साथ रेप किया है. पहले साहिल ने पार्टी में बुलाकर उसके नसे में किया और फिर उसके साथ रेप कर उसके अश्लील वीडियो बनाए और लगातार धमकाने लगा. पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.
पहले भी कर चुका है अश्लील हरकत
बता दें कि साहिल सिद्दीकी दो महीने पहले भी कोचिंग की एक छात्रा के साथ रंगरेलियां करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था. जिसके बाद कोचिंग संचालक ने उसके खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी और पुलिस ने जब आरोपी साहिल को गिरफ्तार करना चाहा तो वो फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ कर जेल भेजा था. लेकिन सीसीटीवी वीडियो और वीडियो में मौजूद छात्रा ने अपनी मर्जी से शिक्षक के साथ होने की बात का बयान दिया था, जिसके बाद शिक्षक साहिल को जमानत मिल गई थी.
क्या बोले एसीपी अभिषेक पांडे
इस मामले में कल्याणपुर एसीपी अभिषेक पांडे ने बताया कि पीड़िता ने बताया कि उसके साथ दो शिक्षक ने रेप किया है और उसका वीडियो बनाकर उसे परेशान किया जिसके बाद छात्रा ने तहरीर दी और रिपोर्ट दर्ज का आरोपी दोनों शिक्षकों को गिरफ्तार कर उसने पूछताछ की जा रही है और नियमानुसार इस मामले में कार्यवाही की जाएगी, लेकिन सवाल बड़ा है कि खरी कैसे अभिभावक अपने बच्चों के भविष्य को संवारे के लिए कोचिंग में बच्चों को भेजें जहां ऐसे दरिंदे बैठे हैं.
ये भी पढ़ें: मेरठ के स्पोर्ट्स स्टेडियम का होगा कायाकल्प, खिलाड़ियों के लिए होंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं