Kanpur News Today: कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी स्कूल टीचर ने चार साल के मासूम पर थप्पड़ों की बरसात कर दी. इस घटना की वीडियो भी सामने आई है. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भड़क गए और उन्होंने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. परिजनों ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है. 


पूरा मामला कानपुर के फीलखाना थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल का है. मासूमों को शिक्षित कर उन्हें एक बेहतर इंसान बनने की दिशा में पहले कदम की शुरुआत यहीं से होती है. हालांकि कानपुर के इस निजी स्कूल में इसके उलट होता है. 
 
मासूम को बेरहमी से पीटा
कानपुर के इस स्कूल में पढ़ाई के स्तर को तो आंका नहीं जा सकता है, लेकिन यहां मासूमों के साथ हो रहे बर्ताव से शिक्षा और शिक्षकों की मानसिकता वीडियो से जरुर समझी जा सकती है.


इस स्कूल में पढ़ने वाले एक चार साल के मासूम पर क्लास रुम के अंदर शिक्षिका ने महज चंद सेकेंड के अंदर थप्पड़ों की बरसात कर बेहाल कर दिया. इस दौरान बेबस बच्चा शिक्षिका के कहर को झेलता रहा.


सीसीटीवी से हुआ खुलासा
निजी स्कूल की शिक्षिका के बर्बरता की कहानी बच्चे ने अपने परिजनों को बताई तो वह आग बबूला हो गए. परिजन फौरन स्कूल पहुंच गए और शिक्षिका पर बरस पड़े. परिजनों की शिकायत पर आरोपी शिक्षिका ने इस बात से इंकार कर दिया कि उसने बच्ची की बेरहमी से पिटाई की है. 


इसके बाद परिजनों ने स्कूल में लगे सीसीटीवी को चेक करने की मांग की. सीसीटीवी में शिक्षिका की बर्बरता देख सभी दंग रह गए. परिजनों ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया और मौके पर पुलिस बुला ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी शिक्षिका से पूछताछ शुरू कर दी है. 


पुलिस जांच में जुटी
कोतवाली एसीपी आशुतोष ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे मामले में जांच कराई जाएगी. परिजनों की शिकायत पर आरोपी शिक्षक से पूछताछ की जाएगी कि आखिर बच्चे को उसने किस गलती और किस वजह से पीटा था


एसीपी आशुतोष ने बताया कि बच्चे के पिटाई के पीछे शिक्षिका की मानसिकता की भी जांच की जाएगी. इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. घटना की सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.


ये भी पढ़ें: अलीगढ़: रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में आया AMU छात्रों का नाम, जांच के लिए भेजे गई दो फोटो