Kanpur News: इंटरनेशनल ट्रेड शो में कानपुर के 32 कारोबारी शिरकत करेंगे और अपने अपने प्रोडक्ट्स की प्रदर्शनी लगाएंगे. कानपुर के कारोबारियों को इस बात की उम्मीद है कि उनके प्रोडक्ट्स को विदेशों से बड़ा ऑर्डर मिलेगा. व्यापारियों को लगभग 500 करोड़ रुपये के ऑर्डर की आस 32 कारोबारियों को है. इसका आयोजन नोएडा में होना है. कानपुर के प्रोडक्ट्स को अब विदेशों में पसंद किया जा रहा है.


इस प्रदर्शनी में वो प्रोडक्ट्स शामिल है जो अन्न से बने हुए हैं जैसे ज्वार, बाजरा, नट्स, चिप्स, नमकीन जैसे प्रोडक्ट्स के सैंपल कानपुर के कारोबारी नोएडा लेकर गए हैं जिसमे लगभग 30 प्रोडक्ट्स शामिल है. इन सभी प्रोडक्ट्स को लेकर जाने वाले कारोबारियों की माने तो इन सभी  प्रोडक्ट्स के सैंपल पहले ही यूरोप, जापान, दुबई जैसी जगह पीआर भेजे जा चुके हैं. उनके प्रोडक्ट्स को वहां पसंद भी किया गया है जिसके चलते कारोबारियों को इस बात की उम्मीद ज्यादा है की उन्हे विदेशों से बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं.


ट्रेड शो से व्यापारियों को बड़ी आस
लेदर कारोबार की बात की जाए तो कानपुर के चमड़ा व्यापारियों को भी अपने लिए इस ट्रेड शो में अपने लिए बड़ी उम्मीद दिखाई दे रही है. क्योंकि बांग्लादेश में चल रहे हालात को देखते हुए अब अन्य देशों से लेदर के बड़े ऑर्डर की उम्मीद है. पिछले ट्रेड शो में वियतनाम से लेदर इंडस्ट्री को बड़ा ऑर्डर मिला था. इस बार शहर से चमड़ा उद्योग से पर्स, बैग्स, सेटलरी ,लेदर ज्वेलरी , एल्व्बो कर की मांग बहुत है. इन्ही सब के प्रोडक्ट इस शो में भेजे गए हैं, वहीं इस ट्रेड शो को लेकर चमड़ा कारोबारी डॉक्टरों नफीस ने बताया कि इस बार बड़े ऑर्डर मिल सकते हैं क्योंकि बांग्लादेश से जाने वाला लेदर अब कानपुर से सीधे मांगा जा रहा है.


ये भी पढ़ें: UP News: कानपुर में वीएचपी कार्यकर्ताओं ने भारत-बांग्लादेश के मैच का किया विरोध, ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर की नारेबाजी