(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kanpur Murder News: संपत्ति को लेकर रिटायर्ड शिक्षक बना हत्यारा, धारदार हथियार से अपनी पत्नी की हत्या, FIR दर्ज
UP News: कानपुर में एक रिटायर्ड शिक्षक ने जमीन विवाद के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. वहीं अपनी सास को घायल कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है.
Kanpur Crime News: कानपुर में एक रिटायर शिक्षक ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ अपनी पत्नी और सास पर हमला कर दिया. अक्सर उनकी लड़ाई की वजह हुआ करती थी और आज उसमे से एक वजह ने बुजुर्ग रिटायर शिक्षक को खूनी बना दिया. कानपुर के अरौल थाना क्षेत्र हिंदू पर गांव में हुआ खूनी खेल रिटायर शिक्षक ने अपने ससुराल पहुंचते ही अपनी पत्नी और 90 साल की सास पर हमला बोल दिया. कोई कुछ समझ पता उसे पहले ही जमीन पर खून की धार और रक्तरंजित पत्नी मनोरमा का शरीर गिर गया.
दरअसल यह पूरा मामला कानपुर के अरौल क्षेत्र के हिंदूपुर गांव का है. जहां कुशल किशोर नाम के 68 वर्षीय रिटायर शिक्षक का विवाह मनोरमा नाम की महिला ऐसे हुआ था. लंबे समय से रिटायर शिक्षक अपनी पत्नी मनोरमा से कुछ आपसी मनमुटाव के चलते अलग रहता था. हालांकि पेशे से मनोरमा भी शिक्षिका थी और वो भी रिटायर हो चुकी थी. मनोरम अपनी बेटी के साथ अपने मायके में रहती थी और कुशल किशोर अपने बेटे और बहू के साथ अलग रहता था. लेकिन मनोरमा के नाम कुछ जमीन उसकी मां ने लिखवाई थी. जिसको लेकर उनके बीच विवाद होते रहता था.
रिटायर शिक्षक ने अपनी पत्नी को उतारा मौत के घाट
कौशल किशोर लगातार अपनी पत्नी से कहता कि वो जमीन मेरे या अपने बेटे के नाम कर दे. लेकिन पति से दूर और अलग रह रही मनोरमा को इस बात का ध्यान था कि अगर जमीन पति या बेटे के नाम कर दी तो बेटी को कुछ नही मिलेगा. जिससे गुस्साए रिटायर शिक्षक ने ससुराल पहुंचते ही बिना कुछ बोले अपने अतनी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिया. वार करते ही मौके पर ही मानों मनोरमा ने दम तोड दिया था वहीं अपनी बेटी को बचाने के लिए नीचे आई मनोरमा की मां को भी शिक्षक ने कई बार कर घायल कर दिया और मौके से भाग निकला.
क्या बोले अपर उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र दुबे
वहीं इस पूरे प्रकरण में जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने तत्काल मौके पर टीम भेजी और जांच शुरू कर दी. इस घटना के बाबत अपर उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र दुबे ने बताया की घटना को अंजाम देने वाले रिटायर शिक्षक को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं घायल अवस्था में बुजुर्ग महिला एक इलाज चल रहा है तो पत्नी मनोरमा को डॉक्टरों. ने मृत घोषित कर दिया है ये घटना परिवार कलह के चलते सामने आई है और कानूनी कार्रवाई करते हुए रिटायर शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: 'तेज आवाज में बोलने से हम डरने वाले नहीं....'गरजीं रागिनी सोनकर, सीएम योगी से पूछे दो सवाल