Kanpur Radiologist News: कानपुर (Kanpr) महानगर में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की बदहाली की तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं. अब कानपुर में एक रेडियोलॉजिस्ट (Radiologist) की डिग्री पर विवाद खड़ा हो गया है. रेडियोलॉजिस्ट की डिग्री पर एक दो नहीं बल्कि पूरे 28 अल्ट्रासाउंड सेंटर (Ultrasound Centers) चलाए जाने की बात सामने आई है. आरोप लगा है कानपुर के डॉक्टर एडिश पर्सीवल जेम्स पर जिनकी डिग्री पर कानपुर ही नहीं प्रदेश के 22 जिलों में अल्ट्रासाउंड और डायनॉस्टिक सेंटर (Diagnostic centers) चल रहे हैं.  


मांगी गई रिपोर्ट 
अपर निदेशक हेल्थ जीके मिश्रा ने बताया कि कानपुर के इस डॉक्टर के खिलाफ शिकायत मिलने पर महानिदेशक परिवार कल्याण ने जांच रिपोर्ट तलब की है. डीजी हेल्थ ने सभी संबंधित 22 जिलों के एसपी और कमिश्नर को पत्र लिखा है और जांच रिपोर्ट मांगी है. जिसके बाद कानपुर में स्वास्थ्य विभाग इस बड़े फर्जीवाड़े को लेकर सख्त हो गया है. अपर निदेशक हेल्थ जीके मिश्रा ने पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सीएमओ से तलब की है. डॉक्टर पर आरोप है कि कानपुर, आजमगढ़, बाराबंकी और बरेली समेत 22 जिलों में इसका मकड़जाल फैला हुआ था.  


एमसीआई की गाइडलाइन का किया उल्लंघन
दरअसल, आरोप ये है कि रेडियोलॉजिस्ट डॉ एडिश पर्सीवल ने सरकार की आंख में धूल झोंकी और अपने नाम से 22 जिलों में 28 अल्ट्रासाउंड और डायनॉस्टिक सेंटर चलवाते रहे. यही नहीं शुरुआती पड़ताल में पता चला है कि डॉक्टर इन अल्ट्रासाउंड सेंटर से हर महीने मोटी रकम वसूलता रहा. डॉक्टर ने एमसीआई की गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया. बहरहाल, परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश कर दिए हैं. 


डॉक्टर से मांगा गया स्पष्टीकरण
स्वास्थ विभाग ने भी इस मामले में डॉक्टर से उनका स्पष्टीकरण मांगा है. इस बीच आरोपी डॉक्टर से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने मीडिया के सामने आने से साफ मना कर दिया. आरोपी डॉक्टर को 15 सितंबर तक की मोहलत दी गई है ताकि वो महानिदेशक परिवार कल्याण के समक्ष अपनी बात रख सकें. माना जा रहा है कि इसके बाद सभी सेंटर को रद्द करने की कार्रवाई की जा सकती है. कानपुर में एडी हेल्थ ने प्रकरण की जांच सीएमओ कानपुर को दे दी है.  



ये भी पढ़ें:


Deepotsav: अयोध्या में इस बार बेहद खास होगा दीपोत्सव महोत्सव, पीएम नरेंद्र मोदी हो सकते हैं शामिल 


UP Election 2022: सपा नेता ने 400 सीटें जीतने का किया दावा, असदुद्दीन औवैसी को लेकर दिया ये बयान