Bharat Jodo Nyay Yatra: लोकसभा चुनाव नजदीक है और बहुत जल्द तारीखों का ऐलान भी होने वाला है ऐसे में चुनावी सरगर्मियां तेज दिखाई दे रही है और सभी राजनीतिक दलों की मुस्तैदी भी दिखाई दे रहे है वहीं यूपी की 80 सीटों को लेकर भी सभी दल की नजर यहां टिकी हुई है जहां एक तरफ इंडिया गठबंधन की तस्वीर साफ नहीं दिखाई दे रही हैं ऐसे में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करना इंडिया गठबंधन के लिए चुनौती साबित हो रही है वहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बहुत जल्द यूपी में प्रवेश करने वाली है. जिसको लेकर इस यात्रा  को कानपुर नगर ,कानपुर देहात और उन्नाव में ये यात्रा होनी सुनिश्चित हुई है और राहुल गांधी की स्पेशल टीम कानपुर देहात पहुंचकर रोड मैप तैयार कर रही है.


कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा उन शहरों में इस बात का भी मंथन करेगी कि जहां कांग्रेस की जमीन कमजोर है या मजबूत. वहीं इस तैयारी को लेकर कानपुर देहात पहुंचे कांग्रेस की स्पेशल टीम के सदस्य सुशांत मिश्र और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव नीलांशु चतुर्वेदी के साथ पीसीसी सदस्य अंब्रीश गौर के साथ अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. वहीं इस यात्रा के कॉर्डिनेटर सुशांत मिश्रा ने बताया की राहुल जी की ये यात्रा जिन जिन रास्तों से होकर निकलने वाली है. वहीं का मुआयना किया जा रहा है. 


न्याय यात्रा के लिए रोड मैप तैयार
चुनाव को देखते हुए राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर यूपी में आने वाले है. न्याय यात्रा अब उन्नाव ,कानपुर महानगर और कानपुर देहात जिले में भी पहुंचेगी. कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे है और आने वाली 21 फरवरी को कानपुर देहात और कानपुर नगर पहुंचने की संभावना बन रही है. जिसको लेकर आज राहुल गांधी की स्पेशल टीम के सदस्य कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ कानपुर देहात के माती मुख्यालय स्थित नेशनल हाइवे पर पहुंचे जहा उन्होंने रोड मैप की रूपरेखा तैयार की और इसके बाद का भी मुआयना किया को राहुल गांधी की यात्रा किन किन रास्तों से होकर कहां कहां पहुंचेगी वहीं कांग्रेस  की भारत जोड़ो यात्रा से आने वाले लोकसभा चुनाव पर भी बड़ा असर होने की संभावना देखी जा रही है.  


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर जंयत चौधरी ने कस ली है कमर, रालोद में खास सख्स की हुई एंट्री