Kanpur News: यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और रेस्ट के लिए रेलवे की ओर से कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर विदेशों की तर्ज पर अमल एसी कैप्सूल पॉड लगाने की व्यवस्था की जा रही है. जिससे वातानुकूलित कक्षों में जगह फूल होने पर यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा. वहीं वो गर्मी में बुआई ठंडक का एहसास कर सकेंगे.कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर देशी के अलग-अलग हिस्सों के लिए ट्रेन रवाना होती है. इस स्टेशन पर सभी बड़े से लेकर छोटे स्टेशनों की गाड़ियां यात्रियों के लिए रुकती भी है.
कानपुर में रेलवे प्लेटफार्म पर भारी संख्या में यात्रियों को देखा जाता है. लेकिन गर्मी के मौसम में यहां हालत खराब रहती है. क्योंकि हर शख्स तीन आने से पहले वेटिंग और एसी रूम में गर्मी से बचने के लिए रुकना चाहते है. लेकिन यहां जगह फूल हों के चलते बहुत से यात्रियों को जगह नहीं मिल पाती है. विदेशों में यात्रियों के स्टेशन पर रुकने के लिए रेस्ट रूम हॉट हैं जो कि भारत में भी हैं. लेकिन कितनी देर तक यात्री रुकेगा और कब जगह खाली होगी ये कह पाना मुश्किल होता है. जिसके मद्देनजर कानपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ध्यान में रखकर स्मॉल स्लीपिंग पॉड की व्यवस्था की जा रही है.
कई सुविधाओं से लैस होगा स्लीपिंग पॉड
लाइट की व्यवस्था के साथ फायर के भी इंतजाम किए गए हैं. जिसे यात्री बंद कर अपनी प्राइवेसी भी बरकरार रख सकता है. इस पॉड को ऐसे रूम में व्यवस्थित किया जा रहा है. जहां बाथरूम भी बने हैं. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में टक्कर इन एसी स्लीपिंग पॉड को असेंबल किया जा रहा है. वहीं बहुत जल्द ही ये यात्रियों के लिए तैयार होगा. इसमें रुकने के लिए आपके पास रिजर्वेशन होना चाहिए. अगर आपके पास टिकट है और आप स्टेशन अपर ही कई घंटों तक रुकना चाहते हैं और किसी होटल या रूम में नहीं जाना चाहते तो ये स्लीपिंग पॉड आपके लिए किसी एसी रूम से कम साबित नहीं होंगे.
इसके लिए यात्रियों को कुछ पैसे पेड़ करनी होगा. हांलाकि रेलवे की ओर से अभी रेत निर्धारित नहीं हुए हैं. लेकिन स्टेशन अधीक्षक का कहां है कि जल्द ही ये पॉड असेंबल की जायेंगे. वो इनको लगाने के लिए काम भी चल रहा है. बाकी जब ये बनकर तैयार होंगे तो इन्हे यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं इन्हे शुरू होने में समय लगेगा, यात्रियों के लिए ये किसी खुशखबरी से कम नहीं है. कानपुर ये पहली व्यवस्था है, जिसमे यात्रियों के लिए ये अनोखी व्यवस्था की जा रही है. 6/4 के आई में बने इस स्लीपिंग एसी पॉड में दो लोग आसानी से लेट सकते हैं, बैठ सकते हैं और इस पॉड में एसी लगी है. मोबाइल और लैपटॉप को चार्ज करने की व्यवस्था है.
ये भी पढ़ें: Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर के पास 2 पुराने मकान गिरे, 1 महिला की मौत, 7 लोगों का हुआ रेस्क्यू