Kanpur News: कानपुर में देर रात से हो रही रुक रुक कर बारिश ने मौसम को बदल दिया है. बारिश के होने से रात से ही मौसम में ठंडक महसूस हो रही और सुबह छाए हुए बादलों ने धूप को गायब कर दिया और बारिश के साथ चल रही हवा ने ठंड का असर बढ़ा दिया है. पश्चिम विक्षोभ कि वजह से मौसम में अचानक बदलाव आ चुका है. मौसम पर नजर रखने वाले कानपुर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी 2 से 3 दिन ऐसे ही हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी और मौसम भी अब सर्द होता जाएगा.
कानपुर समेत आस पास के कई जिलों में बारिश रिकॉर्ड की गई है. कानपुर नगर, कानपुर देहात समय इटावा, उन्नाव और जालौन में भी बारिश हुई है. कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील पांडे ने बताया कि मौसम में बदलाव की स्थित लगातार बन रही थी. दिसंबर में महीना खत्म होने वाला है. बल्कि पुराने रिकॉर्ड को देखें तो दिसंबर के शुरुआत में ही कोहरा और गलन शुरू हो जाती थी .बल्कि इस बार ठंड देर से शुरू हुई है. जिस तरह से मौसम ठंडा होना अच्छा था. वो अभी यहां नहीं हो सकता था और समीकरण बन रहे थे और अब पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश ने मौसम को बदल दिया है.
किसानों के लिए कैसी है ये बारिश
किसानों के फायदे की बात की जाए तो कुछ ही फसलें ऐसी हैं, जिन पर इस तरह की हल्की बारिश का फर्क पड़ेगा और फायदेमंद भी होगी. दअरसल रबी की फसल के लिए ऐसी हल्की बारिश अच्छी मानी जा रही है. इसके साथ ही ज्यादा बारिश फसलों के लिए नुकसान बढ़ सकती है. अगर बात ठंड और बदलते मौसम की करें तो ऐसे में लोगों ने अभी पूरी तरह ठंड से बचाव के इंतजाम नहीं किए थे. लेकिन अब मौसम के बदलते मिजाज के चलते सड़कों पर लोग स्वेटर, शॉल और आग के पास बैठे दिख रहे हैं. ऐसे में अब जिला प्रशासन के लिए चुनौती बढ़ गई है. सड़कों पर रहने वाले खानाबदोश लोगों के रुकने का प्रबंध अब जल्द करना जरूरी हो चुका है.
यह भी पढ़ें- पीलीभीत एनकाउंटर के बाद गुरपतवंत पन्नू का धमकी भरा वीडियो वायरल, अब FIR दर्ज