Kanpur Rape Case: कानपुर के ग्वालटोली थाने के नजदीक मकबरे मोहल्ले में जहां मुस्लिम आबादी ही रहती है, यहां देर शाम 70 साल ले एक बुजुर्ग मौलाना ने ऐसा काम किया जिसने मानवता और उम्र की दहलीज दोनों को शर्मसार कर दिया. इस हरकत के बाद शायद ही कोई शख्स अपने बच्चे को किसी बुजुर्ग के पास जाने देगा या उसका विश्वास कायम रख पाएगा. मकबरे क्षेत्र में रहने वाले मौलाना मुख्तार ने पड़ोस की रहने वाली एक सात साल की मासूम बच्ची को पहले टॉफी और चॉकलेट देने का लालच दिया, उसे बहाने से अपने घर ले गया और वहां उसने दरिंदगी के सभी हदें पार कर दी.


मौलाना ने बच्ची के साथ रेप करने की कोशिश शुरू कर दी, लेकिन मौलान को बच्ची के साथ घर जाते हुए एक शख्स ने देख लिए और उसने शक के आधार पर उसका पीछा किया, लेकिन कमरे की एक खिड़की से जब अंदर का मंजर देखा तो देखने वाला भी हैरत में पड़ गया. उसने अपने मोबाइल से मौलाना की गंदी हरकत को कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और क्षेत्र के तमाम लोगों को बुलाकर उसके गंदे खेल से पर्दा उठा दिया और उसे रंगे हाथ निर्वस्त्र हालत में मोहल्ले के लोगों ने पकड़ लिया.


पिछे के रास्ते से मौलाना फरार 


मासूम के साथ ऐसी हरकत ने तमाम माता पिता कोहशत में डाल दिया मौलाना हांथ जोड़ता रहा. गिड़गिड़ाता रहा कि वो  इस मामले को दबा कर शांत करा दें, लेकिन बच्ची कें परीजनों ने मौलाना की गंदी हरकत के लिए आवाज बुलंद की और बिना किसी दबाव या शर्म के पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र को छावनी बना दिया, लेकिन पुलिस और पब्लिक को चकमा देखकर मौलाना पीछे के एक दरवाजे से भाग निकला, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है और आरोपी मौलाना के खिलाफ रेप के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया.


इससे पहले भी कर चुका है गंदा काम 


लोगों की बात माने तो मौलाना इस तरह का हरकत क्षेत्र के और भी कुछ बच्चों के साथ कर चुका है, लेकिन हर बार ये बात दबा दी जाती थी. मौलाना का खौफ भी क्षेत्र में था और कुछ लोग अपनी इज्जत को ध्यान में रखकर चुप्पी साध लेते थे, लेकिन इस घटना ने उस सभी की जुबानों पर लगे तालों को खोल दिया.


क्या बोली पुलिस?


वहीं इस घटना पर मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारियों ने कई टीमें गठित कर फरार मौलाना की तलाश शुरू कर दी. मासूम और उसके परिजनों का बयान दर्ज किया गया. मेडिकल कराया गया. वहीं एसीपी कर्नलगंज महेश कुमार ने बताया कि आरोपी मौलाना को बक्शा नहीं जायेगा. इस तरह की घटना समाज में गलत संदेश देती है. आरोपी मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और बहुत जल्द उसे गिरफ्तार किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें: बांग्लादेश हिंसा को लेकर हरिद्वार में संतों की बैठक, पीएम-राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन