Kanpur News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कानपुर कपड़ा मंडी अग्निकांड के पीड़ितों के लिए सरकार से मांगे कि और कहा कि सरकार 3000 करोड़ की क्षति के लिए व्यापारियों को अधिकाधिक मुआवज़ा दे. अस्थायी रूप से व्यापार के लिए वैकल्पिक स्थान दे और जर्जर बाजार की जगह नया बाजार बनाए. इसी के साथ उन्होंने कहा कि प्रशासन पीड़ितों को परेशान न करे बल्कि सहानुभूति दिखाए. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि सभी को आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले. 


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ओबीसी की दुश्मन है. जो रामराज्य की बात कर रहे हैं वह जातीय जनणना क्यों नहीं कराना चाहते हैं. अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जातीय जनगणना होने से ही सभी जातियों को सामाजिक न्याय मिल पाएगा. जातीय जनगणना हो और सभी जातियों में उनकी आबादी के हिसाब से आरक्षण मिले.  



अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार व्यापारियों को परेशान कर रही है. व्यापारियों पर जाति धर्म देखकर छापे मारे जाते हैं. सरकार के जिस विभाग को व्यापारियों की मदद करनी चाहिए, वहीं परेशान कर रहा है. व्यापारी पहले से ही जीएसटी और नोटबंदी से परेशानी में है. ऊपर से ये सरकार छापे मार कर व्यापारियों को प्रताड़ित कर रही है.


'महंगाई, बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है' 


अखिलेश यादव ने कानपुर अग्निकाण्ड की घटना को दुखद बताते हुए कहा कि सरकार को व्यापारियों की मदद करनी चाहिए. अखिलेश बोले कि महंगाई, बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है. हर चीज के दाम बढ़ गये हैं. जनता परेशान है. बिजली के गलत बिल आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने शहरों में न सफाई का कोई इंतजाम किया और न ही कूड़े के निस्तारण की समुचित व्यवस्था की है. केन्द्र और प्रदेश सरकार से जो सफाई के लिए बजट आया उसका इन लोगों ने क्या किया. शहरों में हाउस टैक्स, वाटर टैक्स और बिजली का बिल महंगा देना पड़ रहा है. शहरों में भाजपाई तालाबों पर कब्जा कर अवैध निर्माण करा रहे हैं. 


अखिलेश यादव ने कहा "जनता दु:खी है.लोकसभा में बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा. बीजेपी उत्तर प्रदेश में हारकर जाएगी. उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार अन्याय कर रही है. बुलडोजर से कानपुर देहात में मां-बेटी की जान चली गई. कानपुर में ही पुलिस ने बलवंत सिंह की हत्या कर दी. इस परिवार को न्याय नहीं मिला है. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: 'सत्ता पाने के लिए भटक रही अखिलेश यादव की आत्मा', सपा अध्यक्ष पर ब्रजेश पाठक का तंज