Kanpur Crime News: किसान की मौत के विरोध में परिजनों का हंगामा, हत्या के आरोप पर कानपुर पुलिस ने कही ये बात
Kanpur Crime News: किसान की मौत के विरोध में सड़क पर परिजन उतर गए. उन्होंने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने परिजनों के आरोप का खंडन करते हुए कहा कि मौत का कारण पिटाई है.
UP Crime News: कानपुर में किसान की मौत पर परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजन पुलिस पर हत्या का आरोप लगा रहे थे. हंगामे की वजह से काफी देर तक अफरा तफरी की स्थिति बनी रही. पुलिस परिजनों के आरोप को नकार रही थी. काफी देर तक समझाने के बाद परिजन शांत हुए. परिजनों के शांत होने पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जा सकी. पुलिस का कहना था कि मौत का कारण पिटाई है. घटना घाटमपुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर झवैया गांव की है. किसान का प्रधान पति से विवाद के बाद झगड़ा हो गया. प्रधान पति समेत साथियों ने किसान की बुरी तरह पिटाई कर दी. पिटाई से किसान घायल हो गया. मारपीट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले जा रही थी.
किसान की मौत के विरोध में हंगामा
रास्ते में किसान की तबियत बिगड़ गई. इलाज के लिए किसान को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में किसान की मौत हो गई. मौत की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया. परिजनों को समझाने में पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर परिजन शांत हुए. मामला शांत होने पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई. 35 वर्षीय किसान राहुल यादव का बीते दिनों ग्राम प्रधान दिव्या देवी के पति यदुवेंद्र सिंह से गड्ढा खुदवाने को लेकर विवाद हुआ था. कल पड़ोस की दुकान में सामान लेने गए राहुल यादव को प्रधान पति और साथियों ने बुरी तरह पीट दिया. पिटाई के बाद आरोपियों ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना भी दी दी.
पुलिस ने हत्या के आरोप पर क्या कहा
मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस प्रधान पति समेत घायल किसान को घाटमपुर थाने लेकर आ रही थी. रास्ते मे राहुल यादव की तबियत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में किसान ने आखिरी सांस ली. मृतक के भाई ने पुलिस और प्रधान पति में सांठगांठ का आरोप लगाया. घाटमपुर एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रधान पति ने देर रात डायल 112 पर सूचना दी थी कि राहुल यादव पिता के साथ मारपीट कर रहा है. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को लेकर थाने आने लगी. रास्ते में किसान की तबियत बिगड़ने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.