Kanpur Religious Conversion Case: कानपुर के एक स्कूल की प्रिंसिपल और वहां की टीचर और एक अन्य पर स्कूल के ही छात्र ने धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है. कानपुर के कैंट थाना क्षेत्र स्थित सेंट एलासिस स्कूल की टीचर ने स्कूल में ही पढ़ने वाले छात्र को धर्मांतरण करने पर मजबूर कर उसके साथ जबरन धर्मांतरण करने का प्रयास किया. छात्र के पिता का आरोप है कि स्कूल की एक टीचर ने उनके पुत्र को प्रेमजाल में फंसाकर रुद्राक्ष की माला तोड़ दी और धर्मांतरण करने लगे, जिसमें स्कूल की प्रिंसिपल सहित पांच लोग शामिल थे.
जब इसी शिकायत कैंट थाने में की तो इंस्पेक्टर ने थाने से भगा दिया पीड़ित के पिता का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने उनकी पत्नी के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया और भगा दिया. पुलिस की तरफ से न्याय न मिलने पर पीड़ित ने न्यायालय से मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पीड़ित के पिता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सेंट एलासिस स्कूल, कैंट में वहां की एक महिला टीचर और स्कूल प्रशासन है. तीन चार लोगों की मिलीभगत है मेरे बच्चे को प्रेम जाल में फंसा कर उसका धर्मपरिवर्तन कराया गया. मैं विगत 2 अक्टूबर से थाने के चक्कर लगा रहा हूं.
पुलिस ने नहीं की मुकदमा दर्ज
पीड़िता के पिता ने कहा कि एसएचओ सुनने को तैयार नहीं हैं.मैंने बहुत सारे सबूत दिए थे. यहां तक की एसएचओ ने सारे अधिकारियों को भ्रमित किया. अभी 10 तारीख को मैं और मेरी पत्नी थाने में गए तो, वहां पर भी बहुत बदतमीजी की एसएचओ ने. मैं माननीय कमिश्नर से कहता हूं कि अगर ऐसे अधिकारी किसी भी थाने में रहेंगे तो वो ऐसे ही महिलाओं को प्रताड़ित करते रहेंगे. लोगों को प्रताड़ित करते रहेंगे. उन पर कार्रवाई करते हुए सस्पेंड किया जाए. इन्होंने मुकदमा दर्ज नहीं किया फिर मैं कोर्ट गया और कोर्ट के माध्यम से मुकदमा दर्ज हुआ है.
एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
ये भी पढ़ें: UP News: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, इस केस में चलेगा ट्रायल