(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Road Accident: कानपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, पलटी कार, 4 बच्चे समेत 6 की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में सोमवार की सुबह खराब मौसम की वजह से एक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है. घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है.
Kanpur Road Accident: कानपुर देहात में एक बड़ा सड़क और दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस सड़क हादसे में कुल छह यात्रियों की मौत हो गई है. सड़क हादसे के वजह खराब मौसम और बारिश को बताया जा रहा है. बारिश के कारण इटावा से कानपुर की ओर जा रही कार अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसके बाद ये सड़क हादसा हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस सड़क हादसे पर दुख व्यक्त किया है.
कानपुर देहात में हुई सड़क हादसे में जिन 6 लोगों की मौत हुई है, उनमें कार सवार 4 बच्चे और दो वयस्क लोग थे. बताया जाता है कि ये सभी एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस कानपुर के शिवराजपुर जा रहे थे तभी ये सड़क हादसा हुआ है. ये सड़क हादसा कानपुर देहात के सिकंदरा संदलपुर रोड पर हुआ है. हादसे में कार में सवाल कुल दो बच्चों को ग्रामिणों ने बताया है. जबकि अन्य सभी लोगों की मौत हो गई है.
ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना
सिकंदरा थाना क्षेत्र के पास हुए इस सड़क हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्राणीणों ने राहत कार्य शुरू कर दिया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के दौरान कार पलटने के बाद बड़े नाले में जाकर गिरी थी. पुलिस ने परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मुख्यमंत्री योगी ने कानपुर देहात में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. सीएम ने सड़क हादसे में मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं.