कानपुर में घर के बाहर खेल रही तीन साल की बच्ची को कार ने रौंदा, दर्दनाक मौत
Kanpur News: कानपुर के बर्रा 7 क्षेत्र में एक मासूम अपने घर के बाहर जमीन पर खेल रही थी. इसी दौरान एक कार सवार ने बच्ची को रौंद दिया और फरार हो गया. पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है.
Kanpur Road Accident News: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक मासूम की दर्दनाक मौत ने सबको हिलाकर रख दिया. एक कार के पहिए के नीचे खेलते हुए एक मासूम बच्ची ने दम तोड़ दिया. कार सवार ने बिना देखे सड़क पर खेल रही मासूम बच्ची को रौंद दिया, जिससे बच्ची की मौत हो गई.
दरअसल, कानपुर के बर्रा 7 क्षेत्र में एक मासूम अपने घर के बाहर जमीन पर खेल रही थी. घर के बाहर गली सकरी थी. वायरल सीसीटीवी वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे एक तीन साल की मासूम बच्ची सड़क पर खेल रही है और इसके पास से पहले एक बाइक सवार युवक गुजरा, जैसे ही बाइक निकली वैसे ही पीछे एक काली रंग की कार ने भी उसी रास्ते से अपनी कार को घुमाया और गाड़ी मोड़कर उसने मासूम बच्ची को कार के पहिए के नीचे रौंद दिया और मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई.
घर के बाहर खेल रही बच्ची को कार ने रौंदा
बच्ची को कार से रौंदने के बाद रुका तक नहीं और वह बच्ची को रौंदने के बाद वहां से आसानी से चला भी गया. जैसे उसे कुछ एहसास ही नही हुआ. कुछ देर बाद मोहल्ले के लोगों और घर के सदस्यों ने जब सड़क पर पड़ी मासूम की लाश देखी तो होश फाख्ता हो गए. हर कोई हैरान था कि आखिर बच्ची लहूलुहान हालत में सड़क पर कैसे पड़ी है और उसकी ये दशा कैसे हुए.
बहुत देर तक चीख पुकार मची, लेकिन कोई समझ नहीं पाया कि आखिर ये हुआ कैसे. तभी पास के घर में लगे एक सीसीटीवी फुटेज की ओर ध्यान गया और उसे खंगाला गया और जब वीडियो सामने आया तो देखने वाले दहल गए. आनन फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी वीडियो को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
क्या बोले पुलिस अधिकारी?
वहीं इस मामले में सहायक पुलिस आयुक्त मंजय सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया गया है और जिस कार से घटना हुई है उसका नंबर आरटीओ से पता कर गाड़ी चालक का पता लगाया जा रहा है. बच्ची की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी, जिसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है और आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने बनाया नया रिकॉर्ड, जल्द टूटेगा एक और कीर्तिमान