Kanpur Road Accident: कानपुर के कोरथा गांव में चारों तरफ छाया मातम, कई घरों से एक साथ निकली लाशें, टूटा दुखों का पहाड़
कानपुर (Kanpur) सड़क हादसे (Road Accident) में कोरथा (Kortha) गांव के अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. गांव में लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
Kanpur Accident: कानपुर (Kanpur) में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे (Road Accident) में अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है. ये सड़क हादसा साढ (Shar) थाना क्षेत्र के घाटमपुर इलाके में हुई है. इस हादसे जिनकी मौत हुई वे सभी कोरथा (Kortha) गांव के रहने वाले थे. दरअसल, ये सभी नवरात्र (Navarati) के अवसर पर चंद्रिका देवी मंदिर से दर्शन करके कोरथा गांव लौट रहे थे. लेकिन तभी इस घादसे से पूरे गांव में मातम फैल गया.
जिन लोगों की मौत हुई वे सभी उन्नाव के चंद्रिका देवी मंदिर में आयोजित एक मुंडन समारोह में शामिल होने के बाद वापस आ रहे थे. 24 घंटे के भीतर ही जिस गांव में मुंडन का उत्सव था, अब वहां मौत का मातम है. कोरथा गांव से शनिवार को जब करीब 50 लोग ट्रैक्टर-ट्राली सवार होकर निकले तो हर कोई उत्सव में लीन था. लेकिन रविवार को जब गांव में एंबुलेंश की आवाज सुनाई दी और लाशें पहुंची, तो वहां खड़े हर व्यक्ति की आंखें आंशुओं से भर गई.
बच्चे ने दादी और बहन को खोया
जहां गांव में एंबुलेंस पहुंची तो वहां हर केवल लोगों की चीख सुनाई दे रही थी. हर व्यक्ति गम के माहौल में डूबा हुआ था. वहां लगभग हजारों की संख्या में उपस्थित लोग अपने घर वालों के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ रहे थे. मरने वालों में 12 बच्चे और 14 महिलाएं हैं. मातम ऐसा है कि जिस बच्चे के मुंडन की तैयारी थी, उसकी खुद की दादी और उसकी बहन की मौत हो गई. एक घर सोनलाल का है कि उसके घर के छह लोगों की मौत हुई है.
जिस गांव में एक घर के उत्सव में हर घर की खुशी दिख रही थी, उसी गांव में हर घर में अब मातम दिख रहा है. लोगों के मौत का गम लोगों के चेहरे पर है. बताया जा रहा है कि ड्राइवर बहुत स्पीड से ट्रैक्टर-ट्रॉली चला रहा था और वह नशे ही हालत में था, जिस वजह से ये हादसा हुआ है. ट्रैक्टर के पानी से भरे तालाब में पलट जाने से उसमें सवार लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला. ज्यादातर लोगों की वहीं दम घुटने से मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-