Kanpur Road Accident: कहते हैं पुलिस के कंधों पर जनता की हिफाजत का जिम्मेदारी होती है. पुलिस की सतर्कता से ही आम लोग सुकून की नींद सो पाते हैं. लेकिन कानपुर पुलिस ने इसके बिल्कुल उलट मिसाल पेश की है. इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की मित्र वाली छवि पर सवाल खड़े होने लगे हैं.
दरअसल, कानपुर पुलिस के कुछ जवान सरकारी गाड़ी में सवार होकर तेज रफ्तार से कहीं जा रहे थे. इसी दौरान देर रात हाइवे पर रोड पार कर रहे युवक को तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी ने टक्कर मार दी. घटना के बाद युवक को हॉस्पिटल पहुंचाने के बजाय मौके से फरार हो गए. इसके बाद युवक के साथियों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है. ये पूरी घटना कानपुर के सचेंडी थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
ये हादसा मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें कानपुर पुलिस की असंवेदनशीलता साफ देखी जा सकती है. घटना से पहले सचेंडी थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर पीड़ित युवक अपने दो दोस्तों के साथ सड़क पार कर रहा था. तीनों सचेंडी थाने के करीब आ रहे थे तभी सर्विस लेन से गुजर रही कानपुर पुलिस की गाड़ी ने एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस गाड़ी में कुछ पुलिसकर्मी सवार थे.
हादसे की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस की गाड़ी से टकराने के बाद युवक को फिट हवा में उछल कर दूसरे किनारे जा गिरा. टक्कर मारने वाले पुलिसकर्मी मौके पर रुकने की बजाय फरार हो गए. गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने जरा भी मानवता नहीं दिखाई, वो चाहते थे तो घायल युवक को समय से अस्पताल पहुंचा सकते थे. घटना की वीडियो वायरल होते ही पुलिस की किरकिरी होने लगी है. वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस के आलाधिकारियों ने आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कर रहे हैं.
पुलिस को शिकायत का इंतजार
एडीसीपी वेस्ट विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि मामले में वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. आरोपी पुलिस कर्मियों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जाएगी. उन्होंने बताया कि घायल युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस पीड़ित परिवार की तरफ से शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है.
इस मामले में सबसे अहम बात ये है कि पुलिस अभी भी इस बात का इंतजार कर रही है कि पीड़ित की ओर से कोई तहरीर आए जबकि वीडियो पुलिस के सामने है. पुलिस वालों की गैर जिम्मेदाराना ड्राइविंग और असंवेदनशील रवैये का बाद घायल युवक को उसके दोस्तों ने अस्पताल पहुंचाया था.
ये भी पढ़ें: यूपी विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस की नेता आज कल...